/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/02/poster-43.jpg)
पोस्टर( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. जहां सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. पटना में 12 जून को विपक्षी पार्टियों का महाजूटान होने जा रहा है. वहीं, अब दूसरी तरफ पटना की सड़कों पर एक ऐसा पोस्टर लगा है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर लिया है. पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की तरफ से लगाया गया है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि पोस्टर में संजीव कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया है. ये व्यक्ति कौन है और क्यों ये पोस्टर लगाया गया है अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.
पटना में लगे पोस्टर
बात करें अगर बीजेपी की तो पीएम नरेंद्र मोदी को छोड़कर कोई भी उम्मीदवार नहीं है, लेकिन अगर महागठबंधन की बात की जाए तो कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री के नारे लगते हैं, तो कभी कांग्रेस राहुल गांधी को ही अपना सर्वमान्य नेता बताती है, लेकिन इस बीच पटना की सड़कों पर एक ऐसा पोस्टर लगा है, जिसमें प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की गई है.
कौन है ये नेता
हैरत की बात इसमें यह है कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी जिस नेता ने दावेदारी की है उनका नाम संजीव कुमार सिंह है और वह खुद कांग्रेस का नेता है. इस बात का जिक्र पोस्टर में किया गया है. पोस्टर पर बाकायदा कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की तस्वीर भी लगाई गई है और बकायदा नेता जी ने अपना नंबर भी पोस्टर में जारी किया है. अब सवाल ये उठता है कि कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी हैं तो फिर यह नया दावेदार कौन है और ये पोस्टर किसने लगाया है.
यह भी पढ़ें : Bihar Breaking : JDU सांसद Sunil Kumar को मिली धमकी, मांगी गई 2 करोड़ रुपये की रंगदारी
निवेदक का नाम
इतना ही नहीं इस पोस्टर में नेता जी ने अपने दो मोबाइल नंबर भी लिखे हैं. इस पोस्टर में निवेदक का नाम राजीव कुमार सिंह लिखा है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता, सह पूर्व प्रत्याशी लोकसभा एवं विधानसभा लिखा है.
HIGHLIGHTS
- पटना की सड़कों पर लगा है एक पोस्टर
- व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया
- कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की तस्वीर भी लगाई गई
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us