Patna News: गंगा नदी में नहाने गए 5 युवक डूबे, तीन अब भी लापता, तालश में बचाव दल

Patna News: बिहार के पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बिहार पुलिस की तैयारी करने वाले 5 युवक गंगा नदी में डूब गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

Patna News: बिहार के पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बिहार पुलिस की तैयारी करने वाले 5 युवक गंगा नदी में डूब गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
patna five people died

representational image Photograph: (social)

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से दर्दनाक खबर सामने आई है. रविवार सुबह गंगा नदी में नहाने गए पांच युवकों में से तीन युवक नदी की तेज धार में बह गए. ये हादसा पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाही दियारा इलाके में हुआ. पांचों युवक नहाने के इरादे से गंगा नदी में उतरे थे, लेकिन तेज बहाव के कारण तीन युवक पानी में डूब गए, जबकि दो युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बचा लिया गया.

Advertisment

होमगार्ड की कर रहे थे तैयारी

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन पहुंच गए. लापता तीनों युवकों की पहचान धीरज कुमार (24 वर्ष), निरंजन कुमार (22 वर्ष) और सोनू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी युवक बाढ़ थाना क्षेत्र के शाह सलेमपुर गांव के रहने वाले हैं और होमगार्ड की तैयारी कर रहे थे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

स्थानीय लोगों के अनुसार, जैसे ही युवक गंगा में नहाने के लिए उतरे, तेज धारा में बहने लगे. शोर मचते ही आस-पास मौजूद लोगों ने प्रयास कर दो युवकों को बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन युवक देखते ही देखते नदी की गहराई में समा गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के तुरंत बाद प्रशासन को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. लगभग दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची थी.

घटना पर सियासी बहस

वहीं, राजद के एक स्थानीय नेता ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि समय पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो जाता तो शायद युवकों की जान बचाई जा सकती थी.

लापता युवकों की तलाश जारी

फिलहाल लापता युवकों की तलाश जारी है. प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं, इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन बेसुध हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Patna Crime News: पुलिस स्टेशन कैंपस में मिली कांस्टेबल की पत्नी की लाश, मौके से पति फरार, मामला दर्ज

Patna Accident News patna accident Patna News Bihar Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment