पटना में NEET छात्रा की मौत पर बड़ा एक्शन, FSL रिपोर्ट आने बाद दो पुलिस अधिकारी निलंबित

Patna NEET Student Death: पटना में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में दो थानाध्यक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. ये कार्रवाई लापरवाही बरतने के आरोप में हुई है.

Patna NEET Student Death: पटना में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में दो थानाध्यक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. ये कार्रवाई लापरवाही बरतने के आरोप में हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Patna NEET Student Death

पटना में नीट छात्रा की मौत मामले में बड़ा एक्शन Photograph: (प्रतीकात्मक/File)

Patna NEET Student Death: बिहार की राजधानी पटना में 'नीट' परीक्षा की तैयार कर रही छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म और मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पटना पुलिस ने दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई हुई है. इस मामले में चित्रगुप्तनगर थाने की थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक रोशनी कुमारी और कदमकुआं थाने के अपर थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक हेमंत झा को निलंबित कर दिया गया है. दोनों पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी उन्होंने समय पर उचित कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते शुरुआती जांच प्रभावित हुई.

Advertisment

पटना एसएसपी कार्यालय ने दी जानकारी

इस संबंध में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. जिसमें कहा गया कि, सूचना संकलन और समय पर कार्रवाई में विफलता सामने आई है. जिसके चलते मामले की शुरुआती दिशा स्पष्ट नहीं हो पाई और जांच में देरी हुई. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद जब तथ्यों की समीक्षा की गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हुए. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष कदमकुआं अवर निरीक्षक हेमंत झा और चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक रोशनी कुमारी को निलंबित किया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीच परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ कथिर तौर पर दुष्कर्म हुआ. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. शुरुआत में पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया. इस मामले को लेकर परिवार ने छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की समीक्षा की. इसके बाद दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है.

छात्रा की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित

भारी विरोध प्रदर्शन के बाद छात्रा की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है. अब एसआईटी हर पहलू पर जांच कर रही है. जिसमें घटनास्थल की स्थिति हो, कॉल डिटेल्स, मेडिकल और एफएसएल रिपोर्ट के का निष्कर्ष भी शामिल है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पैसों के लालच में दोस्त ने रच दी खौफनाक साजिश, इंश्योरेंस की रकम पाने के लिए कर दी हत्या

Bihar News Neet Student
Advertisment