/newsnation/media/media_files/2026/01/20/bihar-crime-2026-01-20-14-11-15.jpg)
बीमा के पैसे के लिए दोस्त की हत्या Photograph: (File Photo)
Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया. क्योंकि शहर के दानापुर इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके दोस्त ने उसे बाइक इंश्योरेंस में नॉमिनी बनाया था. युवक ने अपने दोस्त पर भरोसा करके ही उसे बाइक के इंश्योरेंस के दौरान उसे नॉमिनी बनाया था लेकिन यही उसके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हुई. उसके दोस्त ने इंश्योरेंस का क्लैम पाने के लिए उसकी हत्या कर दी. हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन उसकी पोल खुल गई.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 31 दिसंबर, 2025 को पटना सिटी के रहने वाले अमित कुमार साहा की दानापुर के आईआईटी आमहरा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई. इस हत्या को उसके ही दोस्त सतीश कुमार ने अंजाम दिया. क्योंकि अमित कुमार साहा ने जब अपनी बाइक का इंश्योरेंस कराया था, जिसमें नॉमिनी के रूप में सतीश कुमार का नाम दर्ज कराया था. इंश्योरेंस में अपने दोस्त को नॉमिनी बनाना ही अमित को भारी पड़ गया.
सतीश ने इंश्योरेंस क्लैम का पैसा पाने के लिए अमित की हत्या का प्लान बनाया. पहले अमित की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. उसके बाद हत्या को एक्सीडेंट का नाम देने के लिए उसके शव को बाइक के नीचे दबा दिया. लेकिन पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया.
पहले तो हर कोई इसे एक हादसा ही मान रहा था लेकिन जब पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो पूरा मामला सामना आया. फिर एक्सीडेंट की ये घटना एक सोची-समझी हत्या में बदल गई. अमित का शव शिकरिया रोड किनारे उसकी बाइक के नीचे दबा मिला था. इससे जिसने भी शव तो देखा उसे ये लगा कि ये कोई हादसा है. लेकिन पुलिस की गहन जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले.
पुलिस ने हत्यारे दोस्त को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि अमित कुमार साहा की हत्या ईंट से कुचलकर की गई थी. उसके बाद उसके शव को बाइक के नीचे दबाकर रखा गया था. जिससे पूरे मामले को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके. इस मामले में पुलिस ने मृतक के करीबी दोस्त सतीश कुमार, निवासी दाउतपुर (मनेर), और आईआईटी थाना क्षेत्र की रहने वाली दुर्गा देवी को गिरफ्तार किया है.
पश्चिमी पटना के एसपी भानु प्रताप सिंह के मुताबिक, हत्या के पीछे बीमा की मोटी रकम हड़पने की साजिश रची गई थी. अमित कुमार साहा ने अपनी मोटरसाइकिल का बीमा कराया था, जिसमें नॉमिनी के तौर पर सतीश कुमार का नाम दर्ज था. उन्होंने बताया कि बीमा की राशि पाने के लिए सतीश ने दुर्गा देवी के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड, पैसों के लेन-देन और घटनाक्रम से जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले. इसी के आधार पर पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक और महिला से पूछताछ की. सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अभी इस एंगल से भी जांच कर रही कि इस साजिश में उन दोनों के अलावा क्या कोई और भी शामिल था.
ये भी पढ़ें: गया में लाइव मर्डर का CCTV फुटेज सामने आया, दीपावली के दिन घर से कुछ दूरी पर युवक को मारी गोली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us