/newsnation/media/media_files/2025/10/21/murder-2025-10-21-21-36-24.jpg)
murder Photograph: (social media)
गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों की पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका लाइव मर्डर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक को एक दो नही बल्कि चार अपराधियों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। सभी के हाथ में पिस्टल थी। पहले युवक के सामने पिस्तौल तान दी गई। इसके बाद एक-एक कर ताबड़तोड चार गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद ये फरार हो गए। इस घटना में युवक की मौत मौके पर ही हो गई।
मौके पर ही युवक की मौत
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा गया। मृतक युवक की पहचान बैरागी मोहल्ला निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र 19 वर्षीय सुभब कुमार के रूप में सामने आई है। वह किसी काम से घर के बाहर निकला था। तभी घात लगाए अपराधियों ने नजदीक से उसे गोली मारी दी। इससे के बाद उसे एक—एक कर चार गोलियां चलाई गई। इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक के पिता उपेंद्र पासवान का मोहल्ले के एक युवक से बीते 5 वर्षों से विवाद था। पुराने विवाद को लेकर किसी अपराधी से हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिसबल मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
सीसीटीवी फुटेज कैमरे को खंगाला जा रहा
इस घटना के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने जानकारी दी कि छापेमारी हो रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज कैमरे को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। वहीं परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।