/newsnation/media/media_files/2026/01/31/patna-neet-student-2026-01-31-16-40-47.jpg)
patna neet girl student case
Patna News: पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौत के मामले में अब जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. इस बात की जानकारी शनिवार, 31 जनवरी 2026 को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी.
मामले पर सियासत तेज
सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने बिहार पुलिस और राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि नीट छात्रा की हत्या और दुष्कर्म के मामले में बिहार पुलिस ने शुरू से ही सस्पेंस बनाए रखा. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच में बेहद ढिलाई बरती गई, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है.
हाई-प्रोफाइल लोगों को बचाने की हो रही कोशिश
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार सरकार का रवैया पीड़िता के परिवार को लगातार परेशान करने वाला रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई जांच की सिफारिश खुद इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार मान चुकी है कि बिहार पुलिस इस मामले की सही जांच करने में नाकाम रही है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हाई-प्रोफाइल लोगों को बचाने के लिए ही केस सीबीआई को सौंपा जा रहा है.
11 जनवरी का है केस
इस पूरे मामले की शुरुआत 11 जनवरी को हुई, जब जहानाबाद की रहने वाली नीट छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्रा पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके में एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. महीने की शुरुआत में वह अपने हॉस्टल के कमरे में बेहोश हालत में मिली थी. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह कई दिनों तक कोमा में रही.
परिजनों के हैं गंभीर आरोप
छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ और अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की. शुरुआत में पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यौन उत्पीड़न से इनकार किया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया गया, जिससे पुलिस के शुरुआती दावे सवालों के घेरे में आ गए हैं.
फिलहाल, इस मामले में हॉस्टल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. अब सीबीआई जांच से सच सामने आने की उम्मीद की जा रही है. इस केस को लेकर बिहार सरकार की काफी किरकिरी भी हो रही है.
यह भी पढ़ें: पटना में NEET छात्रा की मौत मामले में हाईकोर्ट की एंट्री, 2 महिलाओं ने PIL की दाखिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us