/newsnation/media/media_files/2026/01/31/patna-neet-student-death-case-2026-01-31-18-42-30.jpg)
Patna NEET Student Death Case: पटना के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब और गंभीर हो गया है. बढ़ते जनदबाव और परिवार की नाराजगी के बीच बिहार सरकार ने इस केस की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो, ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों को सजा मिल सके. चलिए यहां जानते हैं इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ है.
परिवार के आरोप, पुलिस जांच पर सवाल
बता दें कि छात्रा जहानाबाद की रहने वाली थी और पटना के चित्रगुप्त नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. जनवरी की शुरुआत में वह अपने कमरे में बेहोश मिली थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई. छात्रा के परिवार ने शुरू से ही यौन उत्पीड़न और सच्चाई दबाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पुलिस मामले को आत्महत्या बताने की दिशा में बढ़ रही थी. परिजनों ने डीजीपी से मुलाकात के बाद भी असंतोष जताया और कहा कि उन्हें न्याय की जगह समझौते की सलाह दी गई.
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले (कांड संख्या- 14/26) को CBI से जांच का आग्रह किया है। घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) January 31, 2026
मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. विपक्षी दलों ने सरकार और पुलिस की जांच पर सवाल उठाए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. 2 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी थी.
जांच में हुए कई खुलासे
जांच के दौरान कई गंभीर बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज का एक हिस्सा उपलब्ध नहीं है, जिससे संदेह और बढ़ गया है. पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट में ऐसे संकेत मिले हैं, जिनसे यौन हमले की आशंका जताई जा रही है. कमरे से दवाइयों की खाली स्ट्रिप भी मिली है, जिससे यह शक पैदा हुआ कि छात्रा को कोई दवा दी गई हो सकती है.
अब तक कई लोगों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं. एसआईटी, सीआईडी और फॉरेंसिक टीम जांच में लगी थीं, लेकिन जांच की रफ्तार और दिशा को लेकर सवाल उठते रहे. ऐसे में सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर बड़ा कदम उठाया है. अब सबकी नजर केंद्र सरकार पर है. अगर सीबीआई जांच शुरू होती है, तो उम्मीद की जा रही है कि इस संवेदनशील मामले की सच्चाई सामने आएगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें- Patna नीट छात्रा मौत मामले में CBI जांच को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस ने प्रशासन पर साधा निशाना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us