NDA Bihar Bandh: शहर-शहर प्रदर्शन, कुछ ऐसा NDA का बिहार बंद

NDA Bihar Bandh: पटना के अलावा नालंदा, बेतिया, भागलपुर, मोतिहारी और सीतामढ़ी में भी बंद का असर दिखा. जुलूस निकाले और प्रदर्शन किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

NDA Bihar Bandh: पटना के अलावा नालंदा, बेतिया, भागलपुर, मोतिहारी और सीतामढ़ी में भी बंद का असर दिखा. जुलूस निकाले और प्रदर्शन किया.

NDA Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर सियासत लगातार गरमा रही है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया. बंद का असर राज्य के कई जिलों में साफ तौर पर देखा गया. भाजपा महिला मोर्चा ने इस बंद की अगुवाई की और जगह-जगह सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

पटना से लेकर नालंदा तक प्रदर्शन

Advertisment

बंद के दौरान राजधानी पटना में भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. दुकानों और बाजारों को बंद कराने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पटना के अलावा नालंदा, बेतिया, भागलपुर, मोतिहारी और सीतामढ़ी में भी बंद का असर दिखा. इन जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाले और प्रदर्शन किया.

महिला मोर्चा की अगुवाई

इस बंद में भाजपा महिला मोर्चा की खास भूमिका रही. महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मां पर की गई टिप्पणी को “अत्यंत शर्मनाक' बताते हुए कहा कि यह सिर्फ पीएम पर हमला नहीं है, बल्कि हर भारतीय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात है. महिला मोर्चा ने राज्य की जनता से भी इस बंद का समर्थन करने की अपील की, जिसका असर कई जगह देखने को मिला.

सड़क पर उतरे एनडीए कार्यकर्ता

एनडीए नेताओं का कहना है कि महागठबंधन नेताओं की भाषा अब सीमा पार कर चुकी है. यही वजह है कि आज कार्यकर्ता गुस्से में सड़क पर उतरे. बेतिया और भागलपुर में प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए. मोतिहारी और सीतामढ़ी में भी एनडीए के सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से विरोध किया.

बिहार में गरमाया मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान का मुद्दा अब बिहार की राजनीति में बड़ा विवाद बन चुका है. भाजपा का कहना है कि जब तक इस टिप्पणी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती, विरोध जारी रहेगा. वहीं, विपक्षी महागठबंधन ने बंद को 'राजनीतिक नौटंकी' बताया.

बहरहाल, बिहार के छह बड़े शहरों में आज की तस्वीरों ने साफ कर दिया कि भाजपा इस मुद्दे को सड़क से सदन तक ले जाने के मूड में है. 

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव, इस तारीख तक ऐलान कर सकता है चुनाव आयोग

यह भी पढ़ें: एनडीए का बिहार बंद पूरी तरह से 'सुपर फ्लॉप' रहा: तेजस्वी यादव

state news State News Hindi state News in Hindi Bihar News Bihar Politics Bihar Politics BJP Bihar NDA Bihar Band BIhar Bandh
Advertisment