/newsnation/media/media_files/2024/12/31/gwhKoxbRGABy4wvtbIuw.jpg)
Motihari Crime News Photograph: (social )
Bihar News: बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आज मंगलवार को शिक्षा विभाग के बीआरपी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कुबेर पांडेय उर्फ अभिनंदन पांडेय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक पहाड़पुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय में बीआरपी पद पर कार्यरत था.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक ये वारदात गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव के पास की है. घटना के समय कुबेर पांडेय को सड़क पर गंभीर अवस्था में पाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. शुरू में यह हादसा एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने मृतक के सीने में गोली का निशान देखा, जिससे मामला हत्या का बन गया. इस खुलासे के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. SP स्वर्ण प्रभात ने अरेराज DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
पुलिस ने गठित की विशेष टीम
गोबिंदगंज थाना अध्यक्ष ने घटना स्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, हादसे की खबर लगते ही मृतक के परिवार में गहरे शोक का माहौल है. परिजनों का कहना है कि वह पहले हरसिद्धि और अरेराज प्रखंड शिक्षा कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे. बीआरपी की हत्या से इलाके में एक डर का माहौल बना हुआ है और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.
परिजनों में पसरा मातम
इस सनसनीखेज हत्या के मामले से संबंधित अपराधियों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. बीआरपी की हत्या से इलाके में एक डर का माहौल बना हुआ है और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें-झारखंड के बाद बिहार में चलेगा हेमंत सोरेन का जादू! बिहार में इतने सीटों पर JMM लड़ेगी चुनाव