Patna: लापता ICICI बैंक मैनेजर की लाश कुएं से बरामद, सीसीटीवी फुटेज भी लगा हाथ

Patna News: बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1 बजे बैंक मैनेजर ने पत्नी को कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.

Patna News: बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1 बजे बैंक मैनेजर ने पत्नी को कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patna bank manager dead body recovered

Representational Image Photograph: (Social)

Patna: बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक खेत में बने कुएं से बैंक मैनेजर का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक ICICI लोम्बार्ड में कार्यरत था, जिसकी पहचान मैनेजर अभिषेक वरुण के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक बीते कुछ दिनों से लापता थे और अब उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

शव के पास से मिलीं स्कूटी और चप्पलें

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक वरुण पटना के कंकड़बाग इलाके के निवासी थे और ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनका शव बेउर थाना क्षेत्र में स्थित एक खेत के कुएं से मंगलवार को बरामद किया गया. शव के पास से उनकी स्कूटी और चप्पलें भी बरामद हुई हैं, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि हो सकी.

आखिरी बार सीसीटीवी में दिखे थे अकेले

पुलिस को इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें अभिषेक रविवार रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए दिख रहे हैं. फुटेज में वह नशे की हालत में नजर आ रहे हैं. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश तेज की थी और आखिरकार शव खेत के कुएं से मिला.

पार्टी के बाद से थे लापता

परिजनों के अनुसार, अभिषेक रविवार की रात अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में गए थे. रात करीब 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट आए, लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए. देर रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा.

पुलिस कर रही है जांच

घटना के बाद से पटना पुलिस हर पहलू से जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. पुलिस आत्महत्या, दुर्घटना या साजिश – हर एंगल से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: Patna: वेटनरी कॉलेज कैंपस में युवक को मारी गोली, पुलिस को आपसी रंजिश में फायरिंग की आशंका

Patna Crime News Patna Patna News Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment