Kartik Purnima Snan: पटना में भीषण जाम, एम्स फ्लाईओवर पर घंटों फंसे वाहन, चरमरा गई ट्रैफिक व्यवस्था

Kartik Purnima Snan: श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों की ओर बढ़ रही थी, जिससे सड़कें जाम हो गईं. प्रशासन ने पहले से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया था, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि व्यवस्था चरमरा गई.

Kartik Purnima Snan: श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों की ओर बढ़ रही थी, जिससे सड़कें जाम हो गईं. प्रशासन ने पहले से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया था, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि व्यवस्था चरमरा गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patna Traffic Jam

Patna Traffic Jam Photograph: (ANI)

Kartik Purnima Snan: बिहार की राजधानी पटना से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बुधवार सुबह से ही राजधानी के कई इलाकों में भीषण ट्रैफिक जाम लग गया. खासतौर पर एम्स फ्लाईओवर और उससे जुड़े रास्तों पर हजारों गाड़ियां घंटों तक फंसी रहीं. जाम की यह स्थिति कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण उत्पन्न हुई है.

Advertisment

चरमरा गई ट्रैफिक व्यवस्था

सुबह-सुबह शहर के प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. एम्स से लेकर जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) तक वाहनों की रफ्तार थम गई. श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों की ओर बढ़ रही थी, जिससे सड़कें जाम हो गईं. प्रशासन ने पहले से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया था, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि व्यवस्था चरमरा गई.

इसलिए बिगड़े हालात

मीडिया रिपोर्ट पटना ट्रैफिक पुलिस ने बीती रात ही एडवाइजरी जारी की थी. इसके तहत अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन सुबह 11 बजे तक रोक दिया गया था और एम्स एलिवेटेड रोड से जुड़ी सड़कों पर डायवर्जन लागू किया गया था. इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए निकले और सुबह होते-होते हालात बिगड़ गए.

जिला प्रशासन और पुलिस के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ जेपी गंगा पथ और कैंप एलिवेटेड रोड तक फैल गई, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई. हजारों वाहन एम्स फ्लाईओवर और मरीन ड्राइव के आस-पास फंसे रहे.

प्रशासन की टीम राहत दिलाने में जुटी

हालांकि, प्रशासन की टीम जाम से राहत दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है और ट्रैफिक को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है. हालांकि, अभी भी कई जगहों पर वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल पटना में इस तरह का नजारा देखने को मिलता है, लेकिन इस बार चुनावी गतिविधियों और पोलिंग पार्टियों की आवाजाही के चलते हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि जरूरी न हो तो सुबह के समय इन मार्गों पर यात्रा से बचें.

यह भी पढ़ें: Kartika Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा का ये है सबसे शुभ मुहूर्त, आज करें गंगा स्नान और दीपदान, मिलेगा विशेष पुण्य

Patna Kartik Purnima Snan Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment