/newsnation/media/media_files/2025/11/05/kartika-purnima-2025-2025-11-05-08-19-44.jpg)
Kartika Purnima 2025
Kartika Purnima 2025: आज यानी 5 नवंबर 2025 बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में यह त्योहार सबसे पवित्र मानी जाती है. दिवाली के 15वें दिन आने वाली यह पूर्णिमा धार्मिक दृष्टि से बेहद खास होती है. इस दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान, पूजा-अर्चना और दान-पुण्य करते हैं. ऐसा करने से पापों का नाश होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वहीं आज देव दीपावली का त्योहार भी पूरे श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस रात स्वंय देवी-देवता काशी के घाटों पर उतरकर दीपों से दिवाली मनाते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा सन्ना का शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में.
कार्तिक पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Kartika Purnima 2025 Shubh Muhurat)
कार्तिक पूर्णिमा की तिथि 4 नवंबर यानी कल रात 10 बजकर 36 मिनट से शुरु हो चुकी है और इस तिथि का समापन आज शाम यानी 05 नवंबर 2025 को 06 बजकर 48 मिनटपरहोगा.
कार्तिकपूर्णिमापरस्नान-दानकामुहूर्त
कार्तिकपूर्णिमापरगंगास्नानऔरदान-पुण्यकरनेकाशुभमुहूर्तआजसुबह 04 बजकर 52 मिनटसेशुरूहोकरसुबह 05 बजकर 44 मिनटतकरहनेवालाहै. इसपावनअवसरपरआपजरूरतमंदोंऔरअसहायलोगोंकीमददकेलिएदान-पुण्यकरसकतेहैं. कहाजाताहैकिऐसाकरनेसेविशेषपुण्यमिलताहै.
कार्तिकपूर्णिमा 2025 शुभयोग
इसबारकार्तिकपूर्णिमाबहुतहीखासमानीजारहीहैक्योंकिइसदिनसर्वार्थिसिद्धियोगसुबह 06 बजकर 34 मिनटसेलेकर 6 नवंबरकीसुबह 06 बजकर 37 मिनटतकरहेगा. इसकेअलावारवियोगकासंयोगभीरहनेवालाहै. इनसभीयोगोंमेंभीकार्तिकपूर्णिमाकापूजनकियाजाएगा.
कार्तिकपूर्णिमापूजनविधि (Kartika Purnima 2025 Puja Vidhi)
कार्तिकपूर्णिमाकेदिनसबसेपहलेसुबहउठकरस्नानकरें. यदिसंभवहोतोगंगायाकिसीपवित्रनदीमेंस्नानकरें. इसकेबादपीलेयासफेदवस्त्रपहनकरभगवानविष्णु, मातालक्ष्मीऔरभगवानशिवकीपूजाकरें. तुलसीकेपौधेकेसामनेदीपजलाएंऔरभगवानकोपुष्प, धूपऔरतुलसीदलअर्पितकरें. शामकेसमयदीपदान, कीर्तनऔरदान-पुण्यकरनाविशेषफलदायीमानागयाहै.
कार्तिकपूर्णिमामहत्व
हिंदूधर्ममेंकार्तिकपूर्णिमासबसेशुभदिनोंमेंसेएकमानीजातीहै. यहदिनकार्तिकमहीनेमेंआताहैऔरपूरामहीनाभगवानविष्णुकीउपासनाकेलिएसमर्पितहोताहै. इसीदिनदेवदीपावलीकापर्वभीमनायाजाताहै. मान्यताहैकिकार्तिकपूर्णिमाकेदिनभगवानविष्णुऔरभगवानशिवदोनोंकीपूजाकरनेसेविशेषपुण्यकीप्राप्तिहोतीहै.
यह भी पढ़ें: Dev Deepawali 2025: क्यों मनाई जाती है देव दीपावली? यहां जानिए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us