पटना में नकाबपोश बदमाशों का आतंक, घर में अकेली छात्रा को बंधक बनाकर की लूट

Patna: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को नकाबपोश बदमाशों का आतंक देखने को मिला. यहां आरोपियों ने एक घर में कक्षा 8वीं की छात्रा को अकेला देख बंधक बना लिया.

Patna: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को नकाबपोश बदमाशों का आतंक देखने को मिला. यहां आरोपियों ने एक घर में कक्षा 8वीं की छात्रा को अकेला देख बंधक बना लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patna robbery Case

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Crime News: पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा गांव में रविवार को हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. दो नकाबपोश बदमाश एक घर में घुसे और वहां अकेली मौजूद कक्षा 8 की छात्रा को बंधक बनाकर 30 हजार रुपये नकद और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद से परिवार सदमे में है और गांव में खौफ का माहौल है.

अकेला देख बदमाशों ने बंधक बनाया

Advertisment

पीड़िता के पिता राजीव कुमार मूल रूप से नौबतपुर के हीराचक में पत्नी के साथ रहते हैं. उनके तीनों बच्चे पढ़ाई के लिए नरगदा गांव में रह रहे हैं. घटना के दिन बड़े बच्चे स्कूल जा चुके थे, जबकि छोटी बेटी घर से निकलने ही वाली थी. तभी गमछे से चेहरा ढंके दो बदमाश अचानक घर में घुस आए. उन्होंने छात्रा को दबोचकर कमरे में ले जाकर खटिया से बांध दिया और उसका मुंह दबा दिया. इसके बाद अलमारी से 30 हजार रुपये नकद और चांदी के गहने निकाल लिए. जाते-जाते बदमाशों ने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने शोर मचाया या किसी को बताया तो जान से मार देंगे.

वारदात के बाद सहमी बच्ची ने छोड़ी परीक्षा

इस घटना ने छात्रा को इतना डरा दिया कि उसने स्कूल जाना और परीक्षा देना बंद कर दिया. परिवार ने बताया कि बच्ची अब अकेले कमरे में जाने से भी डर रही है और लगातार सदमे में है. वारदात की चर्चा पूरे गांव में है, जिससे ग्रामीणों में भी भय का माहौल है.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शाहपुर पुलिस ने शुरुआती शिकायत पर रिसीविंग देने से इंकार कर दिया था. बाद में दबाव के बाद केस दर्ज किया गया और रिसीविंग दी गई. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस सतर्क रहती तो अपराधियों को पकड़ना आसान होता. लोगों ने पुलिस की ढिलाई पर नाराजगी जताई है.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने कहा कि मामला गंभीर है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस वारदात में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल

Patna Crime News bihar crime news in hindi Bihar Crime News Patna Robbery Case bihar robbery Patna bihar-news-in-hindi Bihar News state News in Hindi state news
Advertisment