Bihar: कंकड़बाग में बनेगा अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल, सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है.

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar eye hospital

Bihar eye hospital Photograph: (news nation)

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में जल्द ही एक अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया. यह अस्पताल जन-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) के तहत तैयार किया जाएगा.

Advertisment

लघु फिल्म के प्रदर्शन से कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत 48 वर्षों से नेत्र चिकित्सा सेवा दे रहे आर० झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल की यात्रा पर बनी एक लघु फिल्म के प्रदर्शन से हुई. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री को प्रस्तावित भवन का डिजाइन, आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, ऑपरेशन थिएटर और हाईटेक मशीनों से जुड़ी जानकारी दी गई. बताया गया कि यह नया अस्पताल दिसंबर 2026 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश है कि बिहार के लोगों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े. यह नया नेत्र अस्पताल इसी दिशा में एक अहम कदम है. ' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

मौके पर रहे कई गणमान्य मौजूद

इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.

यह अस्पताल बनने के बाद न केवल पटना, बल्कि पूरे बिहार के लिए नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा. इससे आम जनता को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा सुलभ हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: बांग्लादेश-म्यांमार के लोग वोटर लिस्ट में नाम डलवाने की कर रहे हैं कोशिश, SIR अभियान से सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

यह भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार में फिर एक्टिव हुआ मानसून, 16 जुलाई तक अलर्ट जारी

Bihar News Patna News bihar-election Patna state news state News in Hindi
      
Advertisment