Patna पहुंची हरियाणा पुलिस, नामी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, करोड़ों की साइबर ठगी का आरोप

Patna: हरियाणा पुलिस साइबर अपराध के सिलसिले में पटना दबिश देने पहुंची. यहां टीम ने एक नामी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला साइबर ठगी से जुड़ा बताया जा रहा है.

Patna: हरियाणा पुलिस साइबर अपराध के सिलसिले में पटना दबिश देने पहुंची. यहां टीम ने एक नामी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला साइबर ठगी से जुड़ा बताया जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
cyber crime accused arrested

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Patna: बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके से चल रहे एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर संजय सिंह को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर 2.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है. पुलिस का कहना है कि संजय सिंह उस गैंग का हिस्सा था, जो लोगों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर फंसाकर अवैध वसूली करता था. यह कार्रवाई रोहतक थाने में दर्ज एक केस से जुड़ी है.

पूछताछ में खुला राज

Advertisment

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने संजय सिंह से पूछताछ की, तो पहले उन्होंने सभी आरोपों से इनकार कर दिया. लेकिन जैसे ही पुलिस ने उनके बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की डिटेल सामने रखी, वह खामोश हो गए. लंबी पूछताछ के बाद उन्होंने कबूल किया कि आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने इस गैंग का साथ दिया. संजय का काम सिर्फ पीड़ितों से पैसे मंगवाना था.

बिहार से जुड़ा है सरगना

पूछताछ में संजय सिंह ने यह भी खुलासा किया कि इस गिरोह का सरगना बिहार का ही रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा लेकर जाएगी, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके और अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

छात्र ने दी थी पहले चेतावनी

पुलिस ने संदेह के आधार पर एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया था. हालांकि, जांच में उसकी संलिप्तता नहीं मिली. युवक ने बताया कि वह संजय सिंह को पहले ही गैरकानूनी काम छोड़ने की सलाह दे चुका था. उसका कहना था कि उसने संजय से साफ कहा था कि ऐसे भी मर रहे हैं, वैसे भी मरेंगे.' बावजूद इसके संजय सिंह ने गैंग का साथ देना जारी रखा.

कोचिंग संस्थान की साख पर संकट

जांच में सामने आया है कि ठगी से मिली रकम को संजय सिंह ने अपने कोचिंग संस्थान से जुड़े ट्रस्ट के खाते में मंगवाया था. इसके अलावा पुलिस को उनके मोबाइल से कई संदिग्ध नंबर और डिजिटल सबूत भी मिले हैं. बताया जाता है कि यह कोचिंग संस्थान बिहार के चर्चित केंद्रों में से एक है, जहां BSSC, TET और BPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. संस्थान अपनी खुद की किताबें भी प्रकाशित करता है और अब इस पर उठे सवालों ने उसकी साख पर गहरा असर डाला है.

आगे की कार्रवाई

फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. संजय सिंह को कोर्ट में पेश कर हरियाणा ले जाया जाएगा. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस गिरफ्तारी ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा हासिल कर चुके कोचिंग संस्थानों की छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी के साथ रचा खूनी खेल

Patna Patna Crime News Crime news bihar-news-in-hindi state news state News in Hindi
Advertisment