Bihar: अस्पताल में घुस्कर गैंगस्टर को मारी गोली, फिर फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराकर निकल गए 5 शूटर, देखें CCTV

Patna: पटना में एक अस्पताल में आईसीयू में घुसकर एक गैंगस्टर को 5 शूटर गोली मारकर मौत के घाट उतार देते हैं. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बदमाश फिल्मी स्टाइल में बड़े आरास से वारदात को अंजाम देकर बंदूक लहराते हुए निकल जाते हैं.

Patna: पटना में एक अस्पताल में आईसीयू में घुसकर एक गैंगस्टर को 5 शूटर गोली मारकर मौत के घाट उतार देते हैं. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बदमाश फिल्मी स्टाइल में बड़े आरास से वारदात को अंजाम देकर बंदूक लहराते हुए निकल जाते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patna Gangster Murder

Patna Gangster Murder

Patna: बिहार की राजधानी पटना से मर्डर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस हैरान और चौंका देने वाली वारदात को एकदम फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. पूरा मामला पारस अस्पताल का है, जहां सोमवार को चार हथियारबंद अपराधी अस्पताल के आईसीयू में घुस आए और पैरोल पर इलाज के लिए भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसमें चारों हमलावर बेखौफ अंदाज में बंदूक लेकर आईसीयू में घुसते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

ये है पूरा मामला

घटना अस्पताल के कमरा नंबर 209 में हुई. महज 25 सेकंड के अंदर चारों बदमाशों ने चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर दिया और फरार हो गए. पुलिस को मौके से 12 खोखे बरामद हुए हैं. चंदन मिश्रा बेऊर जेल से पैरोल पर बाहर आया था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. वह बक्सर का रहने वाला था और केसरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी था.

मृतक के ऊपर गैंगवार के कई मामले दर्ज

एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने मीडिया को बताया कि चंदन मिश्रा दुर्दांत अपराधी था और उस पर हत्या व गैंगवार के कई मामले दर्ज हैं. बक्सर में उसका और शेरू नामक अपराधी का गैंग सक्रिय था. बाद में दोनों गुटों में दुश्मनी हो गई थी. पुलिस को संदेह है कि हत्या में शेरू गैंग का हाथ हो सकता है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे कई सवाल

घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी से प्राप्त हो चुकी हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. एक नामी अस्पताल के आईसीयू में इस तरह खुलेआम गोलीबारी होना, कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल है.

मामले की जांच तेज

पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह से गैंगवार की घटना है, जो एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई. चंदन मिश्रा की हत्या से एक बार फिर राजधानी पटना में अपराध की गंभीर स्थिति उजागर हुई है. मामले की जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना की तरह भागलपुर और मुंगेर में भी बनेगा गंगा पथ, नीतीश कैबिनेट ने प्रोजेक्ट पर लगाई मुहर

Bihar News Patna News Bihar Crime News state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment