Bihar News: पटना की तरह भागलपुर और मुंगेर में भी बनेगा गंगा पथ, नीतीश कैबिनेट ने प्रोजेक्ट पर लगाई मुहर

Bihar News: गंगा किनारे बसे अन्य शहरों में भी गंगा पथ के निर्माण को स्वीकृति, मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किमी लंबा गंगा पथ हाइब्रिड एन्युटी मॉडल से बनेगा.

Bihar News: गंगा किनारे बसे अन्य शहरों में भी गंगा पथ के निर्माण को स्वीकृति, मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किमी लंबा गंगा पथ हाइब्रिड एन्युटी मॉडल से बनेगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar deputy cm

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ani)

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना की तर्ज पर गंगा किनारे बसे अन्य शहरों में भी गंगा पथ के निर्माण को मंजूदी दी गई है. चौधरी ने कहा कि मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किलोमीटर लंबे गंगा पथ परियोजना को अनुमति दी गई है. इस परियोजना पर कुल 9969.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी.  गंगा पथ परियोजना को दो हिस्सों में लागू किया जाएगा.

Advertisment

HAM मॉडल पर बनाया जाएगा

उन्होंने कहा कि मुंगेर (सफियाबाद) से बरियारपुर, घोरघट होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किलोमीटर लंबे गंगा पथ को HAM यानि हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया जाएगा. इस खंड पर कुल 511980.00 लाख (पांच हजार एक सौ उन्नीस करोड़ अस्सी लाख) रुपये खर्च किए जाएंगे. चौधरी ने बताया कि सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक 40.80 किलोमीटर लंबी गंगा पथ परियोजना को भी HAM मॉडल पर बनाया जाएगा. इस खंड पर अनुमानित लागत 484983.00 लाख (चार हजार आठ सौ उनचास करोड़ तिरासी लाख) रूपये है. 

विशाल नेटवर्क विकसित हुआ 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा पथ के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि यह मार्ग यात्रियों को एक नैसर्गिक सौंदर्यपूर्ण यात्रा का अनुभव भी कराएगा. इससे पर्यटन और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है. वर्ष 2005 की तुलना में आज बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क विकसित हुआ है. इसी कड़ी में मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किलोमीटर लंबे गंगा पथ परियोजना को स्वीकृति दी गई है.

Bihar News Bihar deupty minister samrat Choudhary
      
Advertisment