/newsnation/media/media_files/2025/09/11/bihar-industrial-corridor-2025-09-11-21-30-25.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Bihar News: बिहार में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को घोषणा की कि बिहार में चार और नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए नई पॉलिसी तैयार की गई है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही बिहार को यह सौगात मिल जाएगी.
सेक्टर वाइज होंगे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
पीयूष गोयल ने बताया कि ये कॉरिडोर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सेक्टर वाइज बनाए जाएंगे. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और निवेश दोनों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से बिहार की औद्योगिक तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी.
इंडस्ट्रियल क्लस्टर का विस्तार
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि गया के इंडस्ट्रियल क्लस्टर का विस्तार जल्द किया जाएगा और इसका शिलान्यास भी होने वाला है. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है, जिसमें जीएसटी की 300 प्रतिशत तक वापसी भी शामिल है. यह रियायतें सीधे तौर पर बिहार को फायदा पहुंचाएंगी.
स्टार्टअप से लेकर मखाना तक
गोयल ने बिहार की स्टार्टअप उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में केंद्रीय मंत्रालय में बिहार का केवल एक स्टार्टअप दर्ज था, जबकि आज इनकी संख्या बढ़कर 4000 हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार का मशहूर मखाना अब न्यूजीलैंड, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में निर्यात हो रहा है और आने वाले समय में यह 100 से अधिक देशों में पहुंचेगा.
2047 तक विकसित राज्यों की कतार में होगा बिहार
केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया कि अमृतकाल यानी वर्ष 2047 तक बिहार भारत के विकास में अहम योगदान देगा. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से उद्योग और निवेश का माहौल बन रहा है, आने वाले समय में बिहार विकसित राज्यों की कतार में खड़ा होगा.
सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ रोजगार
बिहार आइडिया फेस्टिवल के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का पूरा फोकस 2025 से 2030 तक एक करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराने पर है. उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर 150 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, जो मरीन ड्राइव जैसा होगा. इस परियोजना पर करीब 17 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
निवेश के लिए बेहतर माहौल
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की संयुक्त पहल से राज्य में औद्योगिक माहौल बदला है. वहीं, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार का सिंगल विंडो सिस्टम निवेशकों के लिए बेहद आसान और प्रभावी साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार में बिहार में विकास की नई लहर चल रही है- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल