मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार में बिहार में विकास की नई लहर चल रही है- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Patna: बिहार में केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने वंचित वर्गों के लिए काम करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने बीते 11 वर्षों में पूरा किया है.

Patna: बिहार में केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने वंचित वर्गों के लिए काम करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने बीते 11 वर्षों में पूरा किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
piyush goyal at bihar

piyush goyal at bihar Photograph: (Social)

Patna: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नियमित रूप से विकास कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में रेलवे, सड़क, उद्योग और कल्याणकारी योजनाओं के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां दर्ज हुई हैं.

डबल इंजन सरकार का वादा पूरा

Advertisment

पीयूष गोयल ने कहा कि एनडीए सरकार ने केंद्र और राज्य स्तर पर अपने वादे पूरे किए हैं. मेहनती 'डबल इंजन सरकार' बिहार और देश को औद्योगिक प्रगति और समृद्धि के युग में ले जा रही है. उन्होंने कहा, 'राज्य में विकास की एक नई लहर चल रही है.'

उन्होंने राजद (RJD) पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार और 'जंगलराज' था, जबकि एनडीए ने सुशासन और विकास को प्राथमिकता दी है.

बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की सौगात

गोयल ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बिहार के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है.

3,169 करोड़ रुपये की लागत से 177 किलोमीटर लंबी भागलपुर-दमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा.

4,447 करोड़ रुपये की लागत से 82 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले मोकामा-मुंगेर सेक्शन का निर्माण होगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स से राज्य में परिवहन की बड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही मेट्रो प्रोजेक्ट भी शहरी परिवहन व्यवस्था को बदलने वाला साबित होगा. इसके अलावा उन्होंने घोषणा की है कि केंद्र बिहार में 4 नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करेगा.

केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र

गोयल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने वंचित वर्गों के लिए काम करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने बीते 11 वर्षों में पूरा किया है. उनके नेतृत्व में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.

उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन, किसानों को आर्थिक मदद, 60 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, चार करोड़ से अधिक लोगों को पक्का मकान, बिजली और एलपीजी कनेक्शन जैसी योजनाएं राज्य और देश की तस्वीर बदल रही हैं.

जीएसटी सुधार से मिलेगी राहत

केंद्रीय मंत्री ने हालिया जीएसटी सुधारों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कई दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर कम किया गया है, जिससे दाम घटेंगे, मांग बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

विपक्ष पर तीखा हमला

गोयल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद जैसी पार्टियां हर मोर्चे पर विफल रही हैं. उन्होंने दरभंगा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ हुई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा भी की. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में एनडीए सरकार भारी बहुमत से फिर सत्ता में लौटेगी.

यह भी पढ़ें: Bihar: 15 सितंबर से शुरू हो जाएगा पूर्णिया एयरपोर्ट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; इंडिगो की होगी पहली फ्लाइट

bihar assembly election 2025 bihar-assembly-election minister piyush goyal Patna Piyush Goyal Bihar political news bihar-news-in-hindi Bihar Patna News In Hindi Patna News Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment