/newsnation/media/media_files/utDlAex3aJclkkj94nS9.jpg)
File Photo (Freepik)
बिहार में चुनाव से पहले पूर्णिया में एयरपोर्ट की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर प्रधानमंत्री 15 सितम्बर को पूर्णियां जा रहे हैं. जहां पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत करेंगे. यहां पर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट इंडिगो की शुरु होगी. इंडिगो ने एक बयान जारी करके कहा है कि इंडिगो ने बिहार के पूर्णिया को अपना 94वाँ घरेलू गंतव्य घोषित करने जा रहा है. इंडिगो पूर्णिया हवाई अड्डे से परिचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी.
इंडिगो ने 15 सितंबर 2025 से कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और पूर्णिया (बिहार) के बीच सप्ताह में तीन बार सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. पूर्णिया, इंडिगो का 94वाँ घरेलू और कुल 137वाँ गंतव्य है, और पटेरिया, गया और दरभंगा के बाद बिहार में चौथा है. इस मार्ग पर इंडिगो की सेवा की शुरुआत पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ होगी, जिससे एयरलाइन की टियर-II और टियर-III शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
इस नए मार्ग पर उड़ानें इंडिगो के एटीआर विमानों द्वारा संचालित की जाएँगी, जिससे बिहार के सीमांचल क्षेत्र और पूर्वी भारत के प्रमुख विमानन केंद्र, कोलकाता के बीच ग्राहकों के लिए निर्बाध और किफायती हवाई यात्रा सुनिश्चित होगी. इससे पूर्णिया के यात्रियों को कोलकाता के रास्ते इंडिगो के विशाल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी. यह विकास न केवल इंडिगो को कम सेवा वाले बाजारों तक पहुँच बढ़ाने में सक्षम बनाएगा, बल्कि पूर्वी भारत में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा.
पहली एयरलाइन होने पर गर्व
इंडिगो के बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, "बिहार के पूर्णिया को अपने बढ़ते नेटवर्क में शामिल करके क्षेत्रीय संपर्क को और मज़बूत करने पर हमें गर्व है. राज्य में व्यापार और उद्योग का एक उभरता हुआ केंद्र, पूर्णिया हमारा 94वाँ घरेलू गंतव्य बन गया है, जहाँ से कोलकाता स्थित हमारे पूर्वी केंद्र के लिए और वहाँ से सप्ताह में तीन बार सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं. हमें इस नए हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन होने पर भी गर्व है. इस नए मार्ग के साथ, हम हवाई यात्रा को और अधिक किफ़ायती और सुलभ बनाने के साथ-साथ भारत भर के टियर-II और टियर-III शहरों में नए अवसरों के द्वार खोलने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं."
क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को मज़बूती मिलेगी
पूर्णिया उड़ान योजना के तहत अपने हवाई अड्डे के व्यावसायिक शुभारंभ की तैयारी कर रहा है. हवाई यात्रा की शुरुआत से क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को मज़बूती मिलेगी जिससे कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को सहायता मिलेगी, साथ ही इसके उभरते स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा उद्योगों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
कोलकाता और पूर्णिया के बीच उड़ानों का शेड्यूल, 15 सितंबर 2025 से प्रभावी
कोलकाता–पूर्णिया GE 7924, कोलकता से दिन के 12.30 बजे शुरु होगी और पूर्णिया 13.40 बजे पुहंचेगी. संचालन के दिन- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
पूर्णिया-कोलकाता GE 7925, पूर्णिया से 14.30 बजे शुरु होगी और 15.40 बजे पुहंचेगी. संचालन के दिन- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार