/newsnation/media/media_files/2025/12/05/cm-nitish-announcements-for-youth-2025-12-05-19-22-29.jpg)
CM Nitish kumar Photograph: (X Account)
Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है. सरकार बनते ही सीएम नीतीश लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने युवाओं को रोजगार देने से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं. सीएम ने बताया कि सरकार ने अगले पांच वर्षों (2025-30) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कौशल प्रशिक्षण देने, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने और सभी योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग पर जोर दिया जाएगा.
इन विभागों के गठन से मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में तीन नए विभाग यानी कि युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग सृजित किए जा रहे हैं. उनके मुताबिक, नया युवा एवं कौशल विभाग उद्यमिता को बढ़ावा देगा और योजनाओं के जरिए बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगा. उच्च शिक्षा विभाग के गठन का उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना, शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा का विस्तार करना है, ताकि सभी वर्गों के युवाओं को बेहतर रोजगारपरक शिक्षा मिल सके.
जारी है नए हवाई अड्डों का निर्माण
सीएम नीतीश ने यह भी बताया कि राज्य में कई नए हवाई अड्डों का निर्माण जारी है और उड़ान योजना के तहत कई और हवाई अड्डों का निर्माण प्रस्तावित है. नागर विमानन विभाग बनने से इन परियोजनाओं में तेजी आएगी, औद्योगिक माहौल बेहतर होगा और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा होंगे.
खोले जाएंगे मेगा स्किल सेंटर
इसके साथ ही सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय और बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम के गठन का फैसला लिया है. एमएसएमई निदेशालय के तहत हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जिससे युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अधिक मौके मिलेंगे. विपणन प्रोत्साहन निगम राज्य के कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों के उत्पादों की गुणवत्ता और बाजार उपलब्धता बढ़ाएगा, जिससे रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.
सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है. उनका लक्ष्य है कि बिहार के युवा कुशल, आत्मनिर्भर बनें और उन्हें अच्छी नौकरियां व रोजगार के अवसर मिलें.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार सरकार का किसानों और उद्योग जगत के लिए खास कदम, खोले जाएंगे नए चीनी मिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us