/newsnation/media/media_files/2025/10/19/patna-diwali-special-preparations-2025-10-19-23-40-30.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Patna: राजधानी पटना में 20 अक्टूबर को मनाई जाने वाली दीवाली को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. पटना शहर को चार जोन में बांट दिया गया है और फायर ब्रिगेड की टीमों को 45 संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है.
शनिवार को डीआईजी मनोज नट की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें अनुमंडल और जिला अग्निशमन पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी आगजनी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो और राहत दल मौके पर अधिकतम 5 मिनट के भीतर पहुंच जाए.
350 जवान रहेंगे ड्यूटी पर तैनात
डीआईजी ने मीडिया को बताया कि दीवाली के दौरान पूरे शहर में 350 अग्निशमन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पतली गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वॉटर मिस्ट बाइक के साथ फायर ब्रिगेड के जवान लगातार गश्त करेंगे. संवेदनशील इलाकों में फायर टेंडर और पानी के टैंकर चौबीसों घंटे तैयार रहेंगे ताकि किसी भी आग की घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
अग्निशमन विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि वे घरों में पटाखे न जलाएं और अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण न करें. पूजा के बाद दीपक या अगरबत्ती जलती न छोड़ें और बिजली की पतली तारों पर ज्यादा बल्ब लगाने से बचें. विभाग ने कहा कि पटाखे फोड़ते समय पास में पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें. साथ ही, घी या तेल के दीपक कपड़ों या ज्वलनशील वस्तुओं के पास न रखें और सिंथेटिक कपड़ों से परहेज करें.
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
अग्निशमन विभाग ने आपात स्थिति के लिए जरूरी नंबर भी जारी किए हैं—
राज्य नियंत्रण कक्ष: 7485805818
जिला नियंत्रण कक्ष: 7485805821
फुलवारीशरीफ: 7485806113
लोदीपुर: 7485805820
कंकड़बाग: 7485806121, 7485806122
दानापुर: 7485806118
पालीगंज: 7485805919
मसौढ़ी: 7485805894
बाढ़: 9241894743
सचिवालय: 7485806124
पटना सिटी: 7485805816
अग्निशमन विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी आग की घटना की सूचना तुरंत डायल 101 या 112 पर दें ताकि राहत कार्य तेजी से शुरू किया जा सके.