/newsnation/media/media_files/2025/11/20/cm-nitish-touches-pm-modi-feet-2025-11-20-23-43-04.jpg)
CM Nitish touches pm modi feet Photograph: (RJD X account)
Patna: यह गुरुवार बिहार की राजनीति के लिए बेहद निर्णायक साबित हुआ. एनडीए को मिली भव्य जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए शपथ ली.
इस समारोह को और खास बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते दिखे. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरी बातचीत और मुस्कुराहटों ने केंद्र और बिहार के रिश्तों में नई मजबूती का संदेश दिया.
कई केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद
कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, एनडीए सहयोगी दलों के नेता और बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया कि केंद्र और राज्य मिलकर बिहार के विकास को नई गति देंगे. वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है.
वीडियो में हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार! pic.twitter.com/U6wq9qs6iC
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 20, 2025
जब नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर
शाम को पटना एयरपोर्ट पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब प्रधानमंत्री मोदी को विदा करने खुद नीतीश कुमार पहुंचे. जैसे ही प्रधानमंत्री रवाना होने लगे, नीतीश कुमार उनके चरण छूने झुक गए, लेकिन मोदी ने मुस्कुराते हुए उन्हें रोक लिया. यह क्षण आपसी सम्मान और राजनीतिक शिष्टाचार का प्रतीक बन गया. इस वीडियो को आरजेडी ने भी एक्स पर साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
प्रधानमंत्री के चरण छूने की यह घटना पहली बार नहीं थी. 13 नवंबर 2024 को दरभंगा में भी नीतीश कुमार ऐसा ही करते नजर आए थे, जहां पीएम मोदी ने उन्हें रोक दिया. इससे पहले एनडीए संसदीय दल की दिल्ली बैठक और लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के दौरान भी नीतीश ने ऐसा प्रयास किया था. इन घटनाओं ने कई बार राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बनाया और सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रतिक्रिया प्राप्त की. कुल मिलाकर, शपथ ग्रहण समारोह न केवल सत्ता के हस्तांतरण का पल था, बल्कि केंद्र–बिहार संबंधों की नई शुरुआत का भी संकेत देता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शपथग्रहण के ठीक बाद सीएम नीतीश कुमार के बेटे ने पिता को लगाया गले, छूए पैर, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us