Patna Firing: पटना में सरेआम 8 राउंड की फायरिंग, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Patna: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो और एक बालेनो कार के बीच हल्की टक्कर हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई थी. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया था.

Patna: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो और एक बालेनो कार के बीच हल्की टक्कर हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई थी. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Patna: बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार इलाके में शनिवार शाम करीब 5 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक काली स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने खुलेआम फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोली चलाने वाले लोग असामाजिक तत्व थे और उन्होंने बाजार में कुल 4-5 राउंड फायर किए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisment

घेराबंदी कर शुरू की जांच

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की. मौके पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान की जा रही है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि फायरिंग से पहले एक छोटी सी गाड़ी की टक्कर की घटना हुई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया.

ये है पूरा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो और एक बालेनो कार के बीच हल्की टक्कर हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई थी. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया था, लेकिन लगभग डेढ़ से दो घंटे बाद स्कॉर्पियो फिर लौटी और फायरिंग कर दी गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो से फायरिंग की गई, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे गाड़ी की पहचान में परेशानी हो रही है. हालांकि, फुटेज में कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

हर पहलू पर हो रही जांच

स्थानीय दुकानदारों और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जनता को भी पूरी जानकारी दी जाएगी.

इलाके में दहशत का माहौल

इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. व्यापारियों और आम लोगों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस गाड़ी और आरोपियों की तलाश में जुटी है और लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: पीएम मोदी 30 मई को बिक्रमगंज में खोलेंगे विकास योजनाओं का पिटारा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Patna News Bihar Crime News Patna firing state news Patna News Hindi bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment