Patna: बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन सभी कर्मियों में एक दारोगा और दो सिपाही सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. यह कार्रवाई पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने की है. रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त चंदन मिश्रा की हत्या हुई उस दौरान गश्त में लापरवाही बरती गई थी, जिसके कारण अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.
पारस अस्पताल में हुई थी वारदात
घटना बीते दिनों राजधानी के पारस अस्पताल में घटी थी, जब चार हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. हमले में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए और कुछ देर बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे बाइक पर हथियार लहराते नजर आए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे.
एसटीएफ की मदद से जांच तेज
इस हत्याकांड के बाद बिहार पुलिस ने एसटीएफ की मदद से जांच तेज की. इसी दौरान एक अहम सफलता हाथ लगी जब शुक्रवार देर रात बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हत्या के बाद वहां एक फ्लैट में छिपे हुए थे. मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर इनकी पहचान की गई.
पूछताछ में जुटी पुलिस
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार शूटर बताए जा रहे हैं जो सीधे तौर पर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे, जबकि पांचवां आरोपी हत्या की साजिश में सहयोगी था या सिर्फ उन्हें शरण दे रहा था. वहीं, इस बारे में पुलिस जांच के बाद स्थिति साफ होगी. फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस हत्याकांड से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने की कोशिश में जुटी है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया के सामने साफ किया है कि पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar: अस्पताल में घुस्कर गैंगस्टर को मारी गोली, फिर फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराकर निकल गए 5 शूटर, देखें CCTV