Advertisment

मामूली पैर में दर्द का इलाज कराने गया था मरीज, ऑनलाइन उपचार से हो गई मौत

बेगूसराय में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ कर दी और जमकर हंगामा किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
begusarai news

मामूली पैर में दर्द का इलाज कराने गया था मरीज( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बेगूसराय में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ कर दी और जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं परिजनों ने शहर के नगर निगम चौक स्थित सड़क को भी जाम कर दिया, जिससे शहर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बता दें कि घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम चौक के निकट स्थित एक निजी अस्पताल की है. वहीं, मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बख्तर स्थान निवासी लालबाबू राम के रूप में की गई है. जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- 30 से 1 अप्रैल तक रहें सावधान: गया में बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, इन जिलों में अलर्ट जारी

मामूली पैर दर्द का इलाज कराने गया था मरीज

मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मामूली पैर में दर्द की शिकायत लेकर मरीज के साथ परिजन निजी क्लिनिक पहुंचे थे. वहीं, करीब 18 घंटे तक युवक का इलाज चला और इस दौरान उसकी मौत हो गई. घरवालों ने साफ-साफ डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज की मौत चिकित्सक की लापरवाही से हुई है. वहीं, क्लिनिक के बाहर बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. 

18 घंटे तक चला इलाज

पुलिस के समझाने के बाद भी परिजन शांत नहीं हुए और हंगामा जारी रखा. परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं. घटना के बाद से परिजनों ने तकरीबन 6 घंटे से नगर निगम चौक स्थित सड़क जाम कर रखा है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

डॉक्टर की लापरवाही से हो गई मौत

परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि भर्ती होने के बाद एक बार भी चिकित्सक मरीज को देखने तक नहीं आए और कंपाउंडर के भरोसे ही मरीज को छोड़ दिया. साथ ही परिजनों ने डॉक्टर पर ऑनलाइन इलाज का भी आरोप लगाया. महज डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज ने अपनी जान गंवा दी. हालांकि घटना की सूचना पाकर जिले के कई चिकित्सक भी घटनास्थल पर आए और लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास की गई, लेकिन आक्रोशित लोग किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.

परिजनों ने किया जमकर हंगामा

इस संबंध में चिकित्सक से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष सामने नहीं आ सका क्योंकि घटना के बाद से क्लिनिक सुनसान पड़ा हुआ है. जबकि घरवाले डॉक्टर को क्लिनिक पर बुलाने की मांग भी करते नजर आ रहे थे. फिलहाल इस घटना के बाद कई थाने के पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है. लगातार निजी क्लीनिक में हंगामा कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • मामूली पैर दर्द का इलाज कराने गया था मरीज
  • डॉक्टर की लापरवाही से हो गई मौत
  • परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Source : News State Bihar Jharkhand

Begusarai Crime News hindi news update Begusarai News bihar local news Crime news bihar News bihar Latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment