/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/29/bihar-weather-update-today-21.jpg)
बिहार मौसम पूर्वानुमान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के बदलते मौसम से हर कोई परेशान है और इन सबके बीच किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब है. अब फिर एक बार बिहार के मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. बता दें कि इस बार 30 मार्च से 1 अप्रैल तक मौसम का मिजाज खराब होने की संभावना है, इस बीच आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है, ऐसी आशंकाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकांश स्थानों पर 10 mm से लेकर 50 mm तक हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है, साथ ही कई स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि के आसार भी प्रबल हैं, वहीं दो अप्रैल से मौसम सामान्य होने की संभावना है, ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए मौसम विभाग की ओर अलर्ट जारी किया गया है. खासकर किसानों को भी मौसम विभाग ने खेती से जुड़े एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: खगड़िया: तमंचा लहराते सोशल मीडिया पर रील बनाना युवक को पड़ा भारी, अब आरोपियों को खोज रही पुलिस
आपको बता दें कि बदलते मौसम को लेकर किसानों का कहना है कि, ''यदि फसल पक गई हो तो उसे काटकर सुरक्षित स्थान पर रख दें, यह कार्य अगले 48 घंटों के भीतर कर लें. खराब मौसम के दौरान मवेशियों को बाहर न निकालें और उन्हें खेत में न ले जाएं। इधर, मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके पटेल का कहना है कि विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम खराब होने की प्रबल संभावना है. यह निर्णय भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के आधार पर लिया गया है, 30 मार्च से 1 अप्रैल तक मौसम खराब होने के आसार काफी अच्छे बन रहे हैं.''
Source : News State Bihar Jharkhand