/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/29/bihar-breaking-news-95.jpg)
तमंचा लहराते ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के खगड़िया से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, जहां अवैध हथियारों से रील बनाकर एक साथ कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जिसके बाद यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में एक ही उम्र के कई नाबालिग हाथ में पिस्टल लिए फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि रात में हाथ में पिस्टल लहराते हुए खगड़िया जंक्शन के चबूतरे पर खड़े होकर बाइक पर चलने की तस्वीर सहित अलग-अलग जगहों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दो युवक पिस्टल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
साथ ही आपको बता दें कि इस तस्वीर और वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब पुलिस सभी युवकों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है.अवैध हथियार के साथ दिख रहे युवक की पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी गांव निवासी गोलू पोद्दार (17) व अंशु कुमार (16) है, जबकि वीडियो में अवैध हथियार के साथ दिख रहे तीसरे युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना के कमलपुर गांव के रहने वाले संजीव कुमार पोद्दार का पुत्र आशीष कुमार पोद्दार (18) के रूप में हुई है. वीडियो में आशीष कुमार उसे अवैध पिस्टल जैसे हथियार से ललकार रहा है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनका नाम आशीष पोद्दार गनदेवड़ा लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: बिहार में खाकी की सनक: हेलमेट ना पहनने पर थानेदार ने युवक को मारी गोली
ग्रामीणों ने पिस्टल लहराते हुए युवकों को भगाया
इसके साथ ही आपको बता दें कि गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी गांव में सोमवार की रात आशीष पोद्दार नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ पिस्टल लहराते हुए घूम रहा था. ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो सभी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़कर बाइक (बाइक नंबर- BR34Q5498) को कब्जे में ले लिया. वहीं, इस पूरे मामले में सदर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि, ''सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीर और वीडियो की जांच की जाएगी. जांच प्रक्रिया पूरी होते ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''
Source : News State Bihar Jharkhand