logo-image

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: देरी से चल रही हैं ये 16 ट्रेनें, सबसे ज्यादा ट्रेनें बिहार से आनेवाली हैं लेट

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, ब‍ि‍हार, उत्तर प्रदेश और एमपी से राजधानी दिल्ली के लिए आनेवाली ट्रेनें 3-4 घंटे की देरी से चल रही है.

Updated on: 20 Jan 2023, 08:36 AM

highlights

  • घने कोहरे की वजह से ट्रेनें हो रहीं लेट
  • सबसे ज्यादा लेट होनेवाली ट्रेनों बिहार से
  • 3-4 घंटों की देरी से हो रहा ट्रेनों का परिचालन

Patna:

देश के कई राज्यों में घने कोहरे और खराब मौसम का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. ट्रेन के लेट होने की वजह से यात्रियों को निर्धारित समय से ज्यादा समय रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बितानी पड़ रही है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, ब‍ि‍हार, उत्तर प्रदेश और एमपी से राजधानी दिल्ली के लिए आनेवाली ट्रेनें 3-4 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं, उत्तर रेलवे द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकाीर के मुताबिक, आज यानि शुक्रवार को 16 ट्रेनें अपने न‍िर्धार‍ित समय से लेट चल रही हैं. ये ट्रेनें घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से लेट हैं.

ये भी पढ़ें-अब बिहार में अपराध और अपराधियों पर भी लागू हो रहे जाति समीकरण- पप्पू यादव

ये ट्रेनें चल रही हैं लेट

  • दरभंगा क्‍लोन स्‍पेशल
  • गया महाबोधी एक्‍सप्रेस
  • फरक्‍का एक्‍सप्रेस
  • बरौनी क्‍लोन एक्‍सप्रेस
  • काशी व‍िश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस
  • कट‍िहार एक्‍सप्रेस
  • ब्रहमपुत्र मेल
  • व‍िशाखापट्टनम एक्‍सप्रेस
  • ग्‍वाल‍ियर सुशासन एक्‍सप्रेस
  • अयोध्‍या कैंट एक्‍सप्रेस
  • राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
  • रक्‍सौल सदभावना एक्‍सप्रेस
  • मुजफ्फरपुर सप्‍तक्रांत‍ि सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
  • गोंडवाना एक्‍सप्रेस
  • मान‍िकपुर सप्‍तक्रांत‍ि एक्‍सप्रेस
  • तेलंगाना एक्‍सप्रेस

यह भी पढ़ें : आरा में महादलित बस्ती के लोग नहीं मिल पाएंगे सीएम से, घरों में सभी को किया गया बंद

ये भी पढ़ें-Bihar Politics : आरजेडी-जेडीयू के प्रवक्ताओं में ठनी, बीजेपी ले रही नूरा कश्ती का मजा

इन सभी ट्रेनों से सफर करने वाले यात्र‍ियों को ट्रेनों के देरी चे चलने के कारण असुविधा होगी. रेल विभाग ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वो अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों का करंट रन‍िंग स्‍टेट्स की जानकारी विभिन्न माध्‍यमों से प्राप्‍त कर लें, ताकि उन्हें असुव‍िधा ना हो.

सर्द मौसम में ट्रेन लेट होने पर यात्री 20 रुपये में रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं

ठंड में ठिठुरने के बजाय यात्री अब रेलवे स्टेशन पर 20 से 50 रुपये खर्च कर रिटायरिंग रूम में अपनी रात या कई घंटे आराम से बिता सकते हैं. सर्द मौसम में इन दिनों कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर लंबे वक्त तक ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ता है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर ठंड में ठिठुरने या किसी अन्य जगह रुकने में ज्यादा पैसे खर्च करने की बजाए यात्री अब रेलवे स्टेशन पर 20 से 50 रुपए खर्च कर रिटायरिंग रूम में भी रुक सकते हैं.

इन रेलवे स्टेशनों पर है सुविधा

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और पुणे जैसे बड़े स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की व्यवस्था रहती है. यात्री पीएनआर नंबर के माध्यम से रिटायरिंग रूम को बुक कर सकते हैं. रिटायरिंग रूम पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित होते हैं. रेलवे के अनुसार ये रिटायरिंग रूम किसी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा से लैस है. खासबात ये है कि ये सुविधा रेलवे केवल कंफर्म या आरएसी टिकट वाले यात्रियों को ही मुहैया कराएगा.

अधिकतम 48 घंटे तक रुकने की सुविधा

इन कमरों में यात्री अधिकतम एक घंटे से लेकर 48 घंटे तक के लिए ही रुक सकते हैं. एक पीएनआर नंबर पर एक ही कमरे की बुकिंग हो सकती है. यात्री सुविधा के अनुसार एसी और नॉनएसी कमरे की बुकिंग कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की तरफ से पीएनआर नंबर के आधार पर अलॉट किए जाने वाले इन रिटायरिंग रूम के लिए 20 रुपये 24 घंटे के लिए और 40 रुपये 24 से 48 घंटे रुकने के लिए देना होता है. साथ ही डोरमेट्री के लिए 10 रुपये देने होते हैं.