बिहारः जेल में नहीं मिलीं सुविधाएं तो भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव

पप्पू यादव से ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि 'वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वॉशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है.'

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Pappu Yadav

Pappu Yadav( Photo Credit : News Nation)

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajiv Pratap Rudy) के यहां खड़ी एंबुलेंस का मामला उठाने के बाद चर्चा में आए पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) इस वक्त जेल में हैं. हाल ही में पटना पुलिस ने उन्हें लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने के मामले में हिरासत में ले लिया था. उसके बाद 32 साल पुराने एक केस में पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव अभी वीरपुर की जेल में हैं. और उन्होंने यहां अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है. पप्पू यादव का कहना है कि जेल में उन्हें ना पीने का पानी दिया गया और ना ही टॉयलेट में कमोड की व्यवस्था है. उन्होंने अपने भूख हड़ताल की जानकारी एक ट्वीट करके दी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- केंद्र ने फरीदकोट को भेजे थे 80 वेंटिलेटर, 71 निकले खराब

बुधवार सुबह पप्पू यादव की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने जेल के हाल को बयां किया है. पप्पू यादव से ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि 'वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वॉशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है.' पप्पू यादव ने आगे लिखा कि 'कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!'

publive-image

बता दें कि मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तारी के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले मंगलवार को पटना से हुई गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव के समर्थकों के भारी विरोध के बीच मधेपुरा ले जाया गया. रात के लगभग 10:50 बजे 30 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट लाया गया. पप्पू यादव की पेशी के लिए रात 11 बजे मधेपुरा सिविल कोर्ट को खोला गया.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने तय किया वैक्सीन का कोटा, मई में इतनी खुराक खरीद सकते हैं राज्य

बता दें कि कोरोना काल में पप्पू यादव लगातार बिहार के लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे थे, सोशल मीडिया पर भी उनके द्वारा किए जा रहे कामों की चर्चा है. इसी बीच बीते दिनों जब पप्पू यादव ने बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी से जुड़ी कुछ बेकार पड़ी एम्बुलेंस का मुद्दा उठाया, तब से उनपर निशाना साधना शुरू हो गया.

HIGHLIGHTS

  • पप्पू यादव ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल
  • वीरपुर जेल में बंद हैं पप्पू यादव
  • बीजेपी सांसद के यहां एंबुलेंस खड़ी होने का मुद्दा उठाया था

Source : News Nation Bureau

Pappu Yadav hunger strike पप्पू यादव भूख हड़ताल बिहार सरकार पप्पू यादव जेल गए Pappu Yadav पप्पू यादव Nitish Kumar जेल में पप्पू यादव की भूख हड़ताल नीतीश कुमार Bihar Government Pappu Yadav in Jail
      
Advertisment