Pappu Yadav को फिर मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, सांसद की जान को खतरा

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार भी धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
PAPPU YADAV

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का नाम इन दिनों लगातार खबरों में बना हुआ है. दरअसल, उन्हें एक बार फिर से लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी दी गई है. पहली धमकी देर रात 2 बजे और फिर सुबह 10 बजे दी गई. धमकीभरे कॉल के बाद सांसद के पीए ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisment

पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सांसद के पीए ने बताया कि उन्हें व्हाट्सऐप कॉल के जरिए धमकी दी गई थी. एक बार फिर से धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. सांसद को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. हालांकि पुलिस जांच में यह सामने आया कि जिस शख्स ने उन्हें धमकी दी थी, वह लॉरेंस गैंग का सदस्य था ही नहीं. इतना ही नहीं उसने सिर्फ लॉरेंस का नाम इस्तेमाल कर पप्पू यादव को डराया था.

यह भी पढ़ें- गया में 'हम' पार्टी की गाड़ी को किया आग के हवाले, बाल-बाल बचे लोग

पुलिस में दर्ज की गई शिकायत

एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सांसद की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं. जिसे लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. बता दें कि पप्पू यादव को फिलहाल Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, लेकिन वह Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस बीच एक बार फिर से धमकी मिलने के बाद सांसद की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पप्पू यादव ने दी थी लॉरेंस को चेतावनी

आपको बता दें कि दशहरे के दिन अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी. इस घटना के बाद पप्पू यादव ने 24 घंटे के अंदर लॉरेंस और उसके गैंग को खत्म करने की बात कही थी. जिसके बाद ही सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पप्पू यादव मुंबई पहुंचे थे और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी. एक बार फिर से पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है. 

hindi news Lawrence Bishnoi Breaking news Pappu Yadav Bihar News
      
Advertisment