गया में 'हम' पार्टी की गाड़ी को किया आग के हवाले, बाल-बाल बचे लोग

HAM Campaign Vehicle Set On Fire: बिहार के गया में हम पार्टी के प्रचार गाड़ी पर गुरुवार को कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले को लेकर हम पार्टी के प्रवक्ता ने आरजेडी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jitan ram manjhi CHUNAV

HAM Campaign Vehicle Set On Fire: बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हम पार्टी के प्रचार वाहन पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले के दौरान हमला करने वालों ने एनडीए के शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी को लेकर जातिगत टिप्पणी भी की और गाली गलौज भी किया. जिसके बाद प्रचार वाहन में सवार लोगों का मोबाइल फोन भी छीन लिया और गाड़ी पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया. 

Advertisment

हम की गाड़ी को किया गया आग के हवाले

इतना ही नहीं असमाजिक तत्वों ने प्रचार गाड़ी में मौजूद लोगों को चेतावनी भी दी और कहा कि वह इस गाड़ी को ना घुमाएं. उसके बाद गाड़ी को आग के हवाले करने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक उसमें मौजूद लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- UP Scholarship Scheme: 23 साल बाद Yogi सरकार ने शुरू की यह स्कॉलरशिप योजना, जल्दी से कर दें अप्लाई

हम ने आरजेडी सर्मथकों पर लगाया आरोप

वहीं, घटना पर हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि उनकी प्रचार गाड़ी पर आरजेडी के समर्थकों ने हमला किया है, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं है. साथ ही कहा कि हम तेजस्वी यादव को कह देना चाहते हैं कि यह उनके पापा-मम्मी का राज नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि जो हमलावर आए थे, उन्होंने एनडीए के तमाम शीर्ष नेताओं के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.

13 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि बिहार में 13 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. यह उपचुनाव बिहार के चार सीटों इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज और तरारी में होने वाला है. इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू और हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी चुनावी मुकाबले में उतरी हैं. इस उपचुनाव में इमामगंज के साथ ही रामगढ़ हॉट सीट बनी हुई है.

इमामगंज सीट और रामगढ़ सीट पर सबकी नजरें

रामगढ़ सीट से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है. इस सीट से पहले जगदानंद सिंह के बड़े बेटे सुधाकर सिंह विधायक थे, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान सुधाकर सिंह बक्सर सीट से सांसद चुने गए. जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. 

Bihar Politics HAM Campaign Vehicle Set On Fire hindi news Bihar News
      
Advertisment