/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/03/patnafire-100.jpg)
आग के चपेट में आया ऑटो गैराज.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के लोदीकटरा इलाके में टावर में लगी आग ने एक ऑटो गैराज को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा गैराज जलकर खाक हो गया. इस दौरान ऑटो गैराज में रखे कई ई रिक्शा और गाड़ियां भीषण आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते वहां रखा सबकुछ जलकर राख हो गया. घटना में लाखों के नुकसान की आशंका लगाई जा रही है.
20 गाड़ियां जलकर खाक
बताया जा रहा है कि जिस वक्त गैराज में आग लगी उस वक्त वहां करीब 20 गाड़ियां रखी हुई थी. जो सब जलकर खाक हो गई है. यह आग कैसे लगी अभी तक इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है. हालांकि लोगों की सूझबूझ और दमकल की कई गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं, सूचना के बाद खाजेकला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : 8 साल की उम्र, 3 लोगों की हत्या, मर्डर करने में आता है मजा.. पढ़िए-सबसे 'बड़े' सीरियल किलर की कहानी
HIGHLIGHTS
- मोबाइल के टावर में लगी भीषण आग
- आग के चपेट में आया ऑटो गैराज
- आग लगने के कारण कई गाड़ियां जलकर राख
- फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
Source : News State Bihar Jharkhand