8 साल की उम्र, 3 लोगों की हत्या, मर्डर करने में आता है मजा.. पढ़िए-सबसे 'बड़े' सीरियल किलर की कहानी

उम्र 8 साल... काम बड़े-बड़े अपराधियों के भी पसीने छुड़ाने वाले. 3-3 लोगों का मर्डर... बिहार में है विश्व का सबसे बड़ा सीरियल किलर.

उम्र 8 साल... काम बड़े-बड़े अपराधियों के भी पसीने छुड़ाने वाले. 3-3 लोगों का मर्डर... बिहार में है विश्व का सबसे बड़ा सीरियल किलर.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
serial killer

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

उम्र 8 साल... काम बड़े-बड़े अपराधियों के भी पसीने छुड़ाने वाले. 3-3 लोगों का मर्डर... बिहार में है विश्व का सबसे बड़ा सीरियल किलर. वैसे तो बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन बिहार के मुंगेर में रहने वाला अमरजीत साडा किसी सीरियल किलर से कम नहीं था. सिर्फ 8 साल की उम्र में अमरजीत साडा ने 3-3 बच्चों की हत्या कर डाली. हत्या करने का तरीका ऐसा कि हर किसी की रूह कांप जाए. अमरजीत साडा ने जिन तीन लोगों को मारा था उसमें से तो दो उसके रिश्तेदार थे. एक की उम्र 6 साल थी तो दूसरी उसकी खुद की 8 महीने की बहन थी. इसके अलावा उसने अपनी पड़ोसी की 6 महीने की बेटी को भी मार डाला था. खुशबू उसकी सबसे कम उम्र की शिकार बनी थी. खुशबू को उसने पत्थर से कुचलकर मार डाला था.

Advertisment

publive-image

अमरजीत साडा (फाइल फोटो)

मर्डर करते वक्त आता था मजा...

महज 8 साल की उम्र में तीन-तीन मर्डर करने वाले अमरजीत साडा को जब अरेस्ट किया तो उसने जो खुलासे किए उससे पुलिस हैरान रह गई. जब तीनों का मर्डर उसने किया था तो उसकी उम्र 7 साल ही थी. 2006 से 2007 के बीच तीनों खून अमरजीत साडा द्वारा किए गए थे. बेहद कम उम्र में तीन मर्डर करने के कारण अमरजीत साडा का नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के सीरियल किलर्स में सामिल हो गया और वह आज भी कायम है.

अमरजीत साडा के बारे में नहीं है कोई जानकारी

देश के कानून के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के अपराधियों को सजा नहीं दी सकती. उन्हें केवल सुधारगृह में ही रखा जाता है. अमरजीत साडा की गिरफ्तारी 2007 में कई गई थी. उसे ज्यादा से ज्यादा तीन साल तक ही बाल सुधार गृह में रखा जा सकता था. उसे कब सुधार गृह से आजाद किया गया, इस समय वह कहां पर है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. जांच करने वाले अधिकारिोयं के मुताबिक, जब उससे हत्याओं को करने का कारण पूछा गया था तो उसने कहा था कि उसे खून देखकर मजा आता था. जब हत्या करते समय बच्चियां चीखती थीं और रोती थीं तो उसे बहुत अच्छा लगता था इसलिए ही वह हत्याएं करता था.

HIGHLIGHTS

  • विश्व का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर है अमरजीत साडा
  • 2007 में किया गया था गिरफ्तार
  • तीन-तीन हत्याओं को दे चुका था अंजाम
  • आजकल कहां रहता है, किसी को पता नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

Amarjeet Sada Serial Killer Amarjeet Sada Smallest Serial Killer Smallest Serial Killer of World Criminal Amarjeet Sada अमरजीत साडा सीरियल किलर अमरजीत साडा World Youngest Serial Killer Amarjeet Sada
      
Advertisment