Bihar Politics News: बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद विपक्षी पार्टियां राजद और कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं, एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बता दें कि ओवैसी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार बनने के बाद एआईएमआईएम के तीन नेताओं की हत्या हो चुकी है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. ओवैसी ने कहा है कि, ''जिस दिन बिहार में एनडीए की सरकार बनी, उस दिन भी हमारे एक नेता की हत्या कर दी गई थी.''
अपने ऑफिशियल एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
आपको बता दें कि ओवेसी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, उस वीडियो में उन्होंने कहा कि, ''हम देख रहे हैं कि वहां एआईएमआईएम के बहुत बड़े नेताओं की हत्या कर दी गई है. गोपालगंज में हमारे नेता असलम साहब की हत्या कर दी गई है और अजीबोगरीब वहां के एसपी है. क्यों हुआ, क्या हुआ? नीतीश सरकार की पुलिस असली कातिल को पकड़ नहीं रही है.'' उन्होंने आगे नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ''जिस दिन वह मुख्यमंत्री बने उस दिन वह सौगात दे दिए और हमारे एआईएमआईएम के नेता का मर्डर हो गया.''
'सरकार तमाशबीन बनी हुई है' - एआईएमआईएम नेता
आपको बता दें कि आगे एआईएमआईएम नेता ने कहा कि, ''सीवान में एक बहुत बड़े हमारे नेता की हत्या कर दी गई. लगातार बिहार में मर्डर हो रहा है. वहां की सरकार तमाशबीन बनी हुई है. ना कोई एक्शन ले रही है और ना कोई हरकत कर रही है. इतना करप्शन वहां पर हो गया है.'' वहीं आगे असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव का भी नाम लिया और कहा कि, ''करप्शन वहां ज्यादा हो गया है चाहे सरकार में पहले तेजस्वी यादव रहे हो या अभी नहीं रहे, लेकिन बिहार में करप्शन अधिक है.''
बिगड़ते कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
आपको बता दें कि आगे असदुद्दीन ओवैसी कहा कि, ''जब महागठबंधन की सरकार थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, तब बीजेपी लगातार बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती थी. आए दिन हत्या, लूट जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार को घेरने का काम करती थी, लेकिन अब एनडीए की सरकार बन गई. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी शामिल है तो अब बीजेपी चुप है. आरजेडी और कांग्रेस कानून व्यवस्था के मुद्दे अभी तक सवाल नहीं उठाये हैं.'' इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बड़ा हमला बोला है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में AIMIM नेता की हत्या पर भड़के ओवैसी
- CM नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान
- अपने ऑफिशियल एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
Source : News State Bihar Jharkhand