Crime News: मोतिहारी में अपराधियों का तांडव, बाइक सवार दो लोगों को गोलियों से भूना

मामला जिला के महुआवा थाना क्षेत्र का है, जहां देर शाम में अपराधियों ने बाइक सवार दो लोगों को गोली मार दी. वारदात में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
gun

गोलियों से भूना( Photo Credit : फाइल फोटो )

मोतिहारी में अपराधियों का तांडव चरम पर है और लागतर हो रही घटना से आम जन का जीना मुश्किल हो गया है. ताजा मामला जिला के महुआवा थाना क्षेत्र का है, जहां देर शाम में अपराधियों ने बाइक सवार दो लोगों को गोली मार दी. वारदात में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisment

दिनदहाड़े गोलियों से भूना

मृतक की पहचान रोहित गुप्ता के रूप में हुई है जो लखौरा थाना छेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है. वारदात महुआवा थाना क्षेत्र के महुआवा मध्य विद्यालय के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार रोहित गुप्ता महुआवा में आलू प्याज का व्यवसाय करता था. रोहित गुप्ता अपनी दुकान बंद कर महुआवा के रहने वाले अपने ड्राइवर ललन यादव को बुलाने गया था. ड्राइवर ललन को वह अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर आ रहा था. इसी दौरान महुआवा मध्य विद्यालय के पास हथियार से लैस अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी आए और रोहित गुप्ता पर फायरिंग कर दी. अपराधियों ने रोहित के सीने में दो गोली मारी और एक गोली ललन यादव के हाथ में लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और दोनों जख्मियों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा. जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल लालन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - विपक्षी एकता से घबराई बीजेपी

लोगों में आक्रोश

वहीं, वारदात के लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. लोगों ने शव लेने के बाद जनता चौक के समीप पास शव को रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की है. मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने लोगों की समझाइश की और हंगामा शांत करवाया. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की मांग की है.

HIGHLIGHTS

  • मोतिहारी में अपराधियों का तांडव
  • बाइक सवार दो लोगों को गोलियों से भूना
  • लोगों में आक्रोश

Source : News State Bihar Jharkhand

Murder Motihari Police Motihari News Bihar News
      
Advertisment