Opposition Unity: विपक्षी दलों का पटना में महाजुटान, CM Hemant Soren भी करेंगे शिरकत

12 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक होने जा रही है. ये बैठक बीजेपी को कैसे मात दी जाए इसी को लेकर होने जा रही है. जिसमें 20 दलों के नेता के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
opposition unity

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए विपक्षी ऐकता को धार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुटे हुए हैं. 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक होने जा रही है. ये बैठक बीजेपी को कैसे मात दी जाए इसी को लेकर होने जा रही है. जिसमें 20 दलों के नेता के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, विपक्षी एक जुटता मुहिम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 12 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिलेंगे. इस बैठक में वो भी शामिल होंगे. बैठक में टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : NIA Action: देशभर में 25 जगहों पर NIA की रेड, कटिहार में PFI नेता के घर पर भी चल रही छापेमारी

12 जून को पटना में होगी बैठक 

आपको बता दें कि रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्षी ऐकता को मजबूत करने का काम हम कर रहे हैं. जल्द ही इसका परिणाम भी निकलकर सामने आएगा. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा था कि 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी. उन्होंने कहा था कि इस बैठक में सभी विपक्षी दल के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली से अरविंद केजरिवाल, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे.

नीतीश का 'मिशन 2024'

12 अप्रैल

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
सीताराम येचुरी और डी राजा से चर्चा

25 अप्रैल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात

25 अप्रैल

ममता बनर्जी से मिले नीतीश कुमार

9 मई

नवीन पटनायक से सीएम ने की मुलाकात

10 मई

हेमंत सोरेन से मिले सीएम नीतीश

11 मई

उद्धव ठाकरे से विपक्षी एकता पर चर्चा
शरद पवार से सीएम ने की मुलाकात

20 मई

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में हुए शामिल

21 मई

अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

22 मई

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा

12 जून

विपक्षी दलों की अहम बैठक

HIGHLIGHTS

  • 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की होने जा रही महाबैठक 
  •  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में होंगे शामिल
  • 20 दलों के नेता के शामिल होने की जताई जा रही आशंका 

Source : News State Bihar Jharkhand

Opposition Unity Lok Sabha Elections CM Nitish Kumar Lok Sabha Elections 2024 Mamata Banerjee Hemant Soren
      
Advertisment