/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/22/kharge-75.jpg)
नीतीश कुमार ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और आज उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान तीनों के बीच विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा हुई और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में ललन सिंह और संजय झां भी मौजूद थे. इससे पहले कल यानि रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बता दें कि नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं और उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दिल्ली दौरे पर गए हुए हैं.
अब एकजुट होगा देश,
‘लोकतंत्र की मज़बूती’ ही हमारा संदेश !
श्री @RahulGandhi और हमने आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar के साथ वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर चर्चा कर, देश को एक नई दिशा देने की प्रकिया को आगे बढ़ाया । pic.twitter.com/4I7nW9F8eQ
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 22, 2023
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: विवादित बयान देकर बुरे फंसे मंत्री सुरेंद्र यादव, JDU नेत्री ने ही महिला आयोग में शिकायत की दर्ज
आपको बता दें कि बिहार में एनडीए से अलग होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ही नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम शुरू करने की घोषणा कर दी थी. जदयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है.
ये भी पढ़ें-Bihar News: प्लास्टर के अंदर छुपाकर ले जा रहे थे तस्कर ये चीज, जानकार हो जाएंगे हैरान
पहले भी राहुल गांधी से कर चुके हैं मुलाकात
इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा विपक्षी एकजुटता को लेकर सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, तेलंगाना के सीएम केसीआर समेत तमाम विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं सीएम नीतीश कुमार
- आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
- रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से की थी मुलाकात
Source : News State Bihar Jharkhand