Bihar Politics: विवादित बयान देकर बुरे फंसे मंत्री सुरेंद्र यादव, JDU नेत्री ने ही महिला आयोग में शिकायत की दर्ज

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अक्सर ही अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उन्हें विवादित बयान देना महंगा पड़ गया है. उनके खिलाफ महिला आयोग में JDU के प्रदेश सचिव ने शिकायत दर्ज करवाई है.

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अक्सर ही अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उन्हें विवादित बयान देना महंगा पड़ गया है. उनके खिलाफ महिला आयोग में JDU के प्रदेश सचिव ने शिकायत दर्ज करवाई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
surendr

Surendra Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अक्सर ही अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उन्हें विवादित बयान देना महंगा पड़ गया है. उनके खिलाफ महिला आयोग में JDU के प्रदेश सचिव और गया जिला परिषद सदस्य ने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पूरी पार्टी में हड़कंप मच गया है. महिला JDU प्रदेश सचिव ने आरोप लगाया है कि उनके लेकर सार्वजनिक सभा में अमर्यादित टिप्पणी की गई. महिला की मांग है कि उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से हटा दिया जाए. 

जन आंदोलन की दी चेतावनी 

Advertisment

वहीं, राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बिहार में जन आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए जो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. JDU नेत्री ने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ केस दर्ज भी करा दिया है. जनता दल यूनाइटेड से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: बेगूसराय में एक्साइज टीम पर हमला, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका

क्या है पूरा मामला 

महिला नेता ने कहा कि मैं मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को पद से हटाने की मांग करती हूं. इस तरह का बयान देकर उन्होंने नारी शक्ति का अपमान किया है. उनका ये बयान दर्शा रहा है कि 2005 की ही तरह बिहार में जगलराज की वापसी हो चुकी है. इस मामले को लेकर पटना में पुतला दहन भी किया जाएगा. दरअसल मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा था कि 'दिल्ली से आकर हाफ पैंट और टीशर्ट में घूमकर वोट को बटोर ले गए. हमारे क्षेत्र के लोग अच्छे से जानते है कि हमारा पहनावा और व्यवहार किस तरह का है.'    

HIGHLIGHTS

  •  मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को विवादित बयान देना पड़ गया महंगा 
  • महिला JDU प्रदेश सचिव ने अमर्यादित टिप्पणी करने को लगाया आरोप 
  • JDU नेत्री ने मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ केस भी करा दिया दर्ज  

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU Bihar political news CM Nitish Kumar Minister Surendra Yadav Nitish Kumar Surendra Yadav
Advertisment