/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/22/beg-13.jpg)
एक्साइज टीम पर हमला( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन जब पुलिस मौके पर जाती है तो उनपर हमला कर दिया जाता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही बेगूसराय में देखने को मिला है. जहां एक्साइज विभाग की पुलिस पर ग्रामीणों ने ईट और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने करीब 8 राउंड हवाई फायरिंग भी की. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी वहां से भाग गए. पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था.
छापेमारी करने गई थी पुलिस
मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है. जहां रविवार की देर रात एक्साइज विभाग की पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस ने पहले एक व्यक्ति को तारीखाना से पकड़ा और दूसरे व्यक्ति को किसी की शादी से पकड़ लिया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना हुई वो भड़क उठे और पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर ईट और पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. माहौल को बिगड़ता देख एक्साइज विभाग के पुलिस अधिकारी ने हवाई फायरिंग की और दोनों पकड़े गए व्यक्ति को अपने साथ लेकर वहां से चले गए.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर कसा तंज, बताया- स्वघोषित प्रधानमंत्री
जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग
फायरिंग के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद भगवानपुर थाना के एएस आई विनीत कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया है. इस मामले में भगवानपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इसलिए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई थी. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- एक्साइज विभाग की पुलिस पर ग्रामीणों ने कर दिया हमला
- जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने की 8 राउंड हवाई फायरिंग
- पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था
Source : News State Bihar Jharkhand