मोतिहारी शराबकांड के बाद पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, अश्विनी चौबे ने CM पर किया प्रहार

केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े किए हैं.

केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े किए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ashiwni kumar choubey

पक्ष-विपक्ष आमने-सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार शराब माफिया को पनाह देने वाली है. ऐसे में इस सरकार के रहते शराबबंदी कभी सफल नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि तमाम शराब माफिया आज सरकार में बने हुए हैं और गली-गली में शराब बेचे व पिए जा रहे हैं. ऐसे में सीएम के संवेदनहीनता के कारण ही लोग शराब पीकर मर रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि वह पलटनिया मुख्यमंत्री हैं. सोलह सिंगार करके वह बैठे हुए हैं?, लेकिन विपक्ष का कोई नेता उन्हें पूछ नहीं रहा है. इसकी वजह यह है कि नीतीश में अब सौंदर्य क्षमता समाप्त हो गई है. वे अविश्वसनीय व संवेदनहीन हो गये हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड में बिहार सरकार की बढ़ी मुश्किलें, NHRC ने नोटिस किया जारी

भारतीय जनता पार्टी के दबाव के बाद शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा तो किया गया, लेकिन उसमें भी शर्त लगा कर अपने नियत का परिचय दिया है.

मोतिहारी शराबकांड के बाद पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुरुआत में जिला प्रशासन के द्वारा इस मौत को डायरिया का रूप दिया गया था. वहीं, जब मीडिया ने इस पर सवाल किया तो अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. शराब से हुई मौत के 6 दिन बाद ही मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार मोतिहारी पहुंचे और जिला के कई विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मंत्री सुनील कुमार ने जहरीली शराब कांड को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और कई निर्देश भी दिए. मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा. उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी. बता दें कि अब तक जहरीली शराब से करीब 40 से ज्यादा मौतें हो चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • अश्विनी चौबे ने CM पर किया हमला
  • शराबकांड के बाद पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
  •  अब तक 40 से ज्यादा मौतें

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar hindi news update bihar local news Ashwini Kumar Choubey bihar News bihar Latest news Motihari liquor case Motihari liquor case update
      
Advertisment