logo-image

बिहार: गया में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए, हथियार बरामद

बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने एक गांव में कार्यक्रम के दौरान हमला बोल दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया गया है.

Updated on: 22 Nov 2020, 01:42 PM

गया:

बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने एक गांव में कार्यक्रम के दौरान हमला बोल दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि गया जिले के माहुरी गांव में एक कार्यक्रम था. जहां नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान फायरिंग कर दी. हालांकि कोबरा कमांडोज की कार्रवाई में तीन नक्सलियों को नक्सली मारा गया है.

यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कानून के लिए आग्रह किया

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें जोनल कमांडर आलोक यादव का शव भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एके सीरीज की असॉल्ट राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की है.

यह भी पढ़ें: मुस्लिम युवक ने अपने घर के आंगन में छठव्रतियों के लिए बनवाया जलकुंड 

मारे गए नक्सली कमांडर आलोक पर 10 लाख रूपये का इनाम भी था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुठभेड़ का नेतृत्व केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल की 205 वीं कोबरा बटालियन ने किया, जिसमें स्थानीय पुलिस के जवान भी शामिल थे.