गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कानून के लिए आग्रह किया

उन्होंने कहा कि लव जिहाद का सांप्रदायिकता से कोई लेना-देना नहीं है. यदि बिहार में एक कानून लागू किया जाएगा तो यह सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में मदद करेगा. सिंह ने कहा, लव जिहाद न केवल हिंदू समुदाय को प्रभावित कर रहा है, बल्कि हमारे देश में अल्पसंख्यक स

author-image
Ravindra Singh
New Update
Giriraj Singh

गिरिराज सिंह( Photo Credit : फाइल )

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को बिहार में लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लागू करने की वकालत की. सिंह ने कहा, यह एक बड़ी पहल होगी, यदि बिहार सरकार लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लेकर आती है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसा करने की अपील करता हूं.

Advertisment

उन्होंने कहा कि लव जिहाद का सांप्रदायिकता से कोई लेना-देना नहीं है. यदि बिहार में एक कानून लागू किया जाएगा तो यह सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में मदद करेगा. सिंह ने कहा, लव जिहाद न केवल हिंदू समुदाय को प्रभावित कर रहा है, बल्कि हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदायों को भी प्रभावित कर रहा है.

केरल में, ईसाई बड़ी संख्या में हैं और वे भी चिंतित हैं और इस पर चिंता भी जता चुके हैं. सिरो-मालाबार चर्च के एक बयान में इस ओर इशारा किया गया है कि ईसाई लड़कियों को भी निशाना बनाया जाता है और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है."

इससे पहले मध्य प्रदेश के एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस तरह के कानून की वकालत की थी. उन्होंने लव जिहाद को आईएसआईएस और पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की साजिश करार दिया था.

Source : News Nation Bureau

Bihar Government Nitish Kumar love jihad Girriaj Singh
      
Advertisment