New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/6Y99m35wmjbQlwAUWZ5k.jpg)
एक बार फिर PM मोदी के पैर छूने के लिए झूके CM नीतीश कुमा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक बार फिर PM मोदी के पैर छूने के लिए झूके CM नीतीश कुमा
CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मंच पर भाषण देने के बाद नीतीश कुमार वहां बैठे सभी लोगों का अभिभावदन करते हुए आगे बढ़ते हैं और फिर पीएम मोदी के पास जाते ही वह उनके पैर छूने के लिए नीचे झुक जाते हैं. जैसे ही सीएम नीतीश पीएम मोदी का पैर छूने के लिए नीचे झूकते हैं. पीएम उनका हाथ पकड़कर उन्हें रोक देते हैं और हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करते हैं.
बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी दरभंगा AIIMS का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे. यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की हो. इससे पहले भी दिल्ली में संसदीय दल की बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी. उसके बाद 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जब पीएम चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. उस समय भी सीएम नीतीश पीएम के पैर छूने के लिए नीचे झुक गए थे.
यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections: तरारी में वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, जानिए क्या है मामला?
हालांकि हर बार पीएम मोदी ने उनके हाथ पकड़कर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जब-जब नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर को छूने के लिए झूके हैं. विपक्ष ने इस पर जमकर निशाना साधा और तंज कसा है. अब देखना यह है कि इस बार भी विपक्ष इसे लेकर जुबानी हमला बोलता है या नहीं.
इस दौरान सीएम नीतीश के साथ ही मंच पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सांसद नित्यानंद राय समेत एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स के अलावा बिहार वासियों को 12 हजार करोड़ से अधिक योजनाओं की सौगात दी. इसमें एम्स, सड़क, रेल परियोजना शामिल है.
पीएम के भाषण के बाद सीएम नीतीश ने बिहार के दरभंगा में दूसरा एम्स बनने को लेकर कहा कि 2015 में ही यहां दूसरा एम्स बनाने का फैसला लिया गया था, लेकिन किसी वजह से डीएमसीएच को एम्स के रूप में स्वीकार करने में समय लग गया. आखिरकार यहां एम्स बनने जा रहा है. 2003 में पटना में पहला एम्म बना था, उस समय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.