/newsnation/media/media_files/2024/11/13/Fz8D6biRY3jKpDUAcHjM.jpg)
तरारी में वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
Bihar By-Elections: बिहार में आज चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. रामगढ़, तरारी और गया के दो विधानसभा सीट इमामगंज और बेलागंज पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदान को करीब 8 घंटे बीत चुके हैं और लोग अभी भी मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी, 11 बजे तक 22.28 फीसदी और दोपहर 1 बजे तक 34.77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
3 बजे तक 34.77 फीसदी मतदान
अब तक इमामगंज सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग फीसदी दर्ज की गई है, जो 38.17 फीसदी, बेलागंज में 35.51 फीसदी, रामगढ़ में 34.43 फीसदी और तरारी में 30.9 फीसदी वोट रिकॉर्ड किया गया है. इस बीच भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट आई है. वहीं, एक युवक का तो सिर ही फट गया.
यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections: सुबह 7 बजे से इन चार सीटों पर मतदान जारी, उपचुनाव में दिख रहा 'परिवारवाद'
तरारी में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में मतदान
दरअसल, यह विवाद किसी एक पार्टी को वोट देने को लेकर शुरू हुआ. घटना के बाद एएसपी केके सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना पर एएसपी केके सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इस बार बिहार में हो रहे उपचुनाव में इंडिया एलायंस और एनडीए के अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी भी पहली बार चुनावी मैदान में है.
आज बिहार की बेलागंज,इमामगंज,तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 13, 2024
अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं। एक सही प्रत्याशी का चुनाव विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
38 प्रत्याशियों की किस्मत पर दांव
बता दें कि बिहार में उपचुनाव के लिए कुल 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन चार सीटों से 38 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजम रहे हैं. वहीं, कुल 12 लाख 2063 मतदाता वोट देने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन चारों सीट पर कौन जीत हासिल करता है. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से सभी पार्टियों ने कमर कस ली है.