Bihar By-Elections: तरारी में वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, जानिए क्या है मामला?

मतदान के दौरान भोजपुर जिल के तरारी सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर तुरंत ASP पहुंचे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tarari news

तरारी में वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प

Bihar By-Elections: बिहार में आज चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. रामगढ़, तरारी और गया के दो विधानसभा सीट इमामगंज और बेलागंज पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदान को करीब 8 घंटे बीत चुके हैं और लोग अभी भी मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी, 11 बजे तक 22.28 फीसदी और दोपहर 1 बजे तक 34.77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. 

Advertisment

3 बजे तक 34.77 फीसदी मतदान

अब तक इमामगंज सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग फीसदी दर्ज की गई है, जो 38.17 फीसदी, बेलागंज में 35.51 फीसदी, रामगढ़ में 34.43 फीसदी और तरारी में 30.9 फीसदी वोट रिकॉर्ड किया गया है. इस बीच भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट आई है. वहीं, एक युवक का तो सिर ही फट गया.

यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections: सुबह 7 बजे से इन चार सीटों पर मतदान जारी, उपचुनाव में दिख रहा 'परिवारवाद'

तरारी में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में मतदान

दरअसल, यह विवाद किसी एक पार्टी को वोट देने को लेकर शुरू हुआ. घटना के बाद एएसपी केके सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना पर एएसपी केके सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इस बार बिहार में हो रहे उपचुनाव में इंडिया एलायंस और एनडीए के अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी भी पहली बार चुनावी मैदान में है. 

38 प्रत्याशियों की किस्मत पर दांव

बता दें कि बिहार में उपचुनाव के लिए कुल 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन चार सीटों से 38 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजम रहे हैं. वहीं, कुल 12 लाख 2063 मतदाता वोट देने वाले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन चारों सीट पर कौन जीत हासिल करता है. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से सभी पार्टियों ने कमर कस ली है.

Bihar Politics Today Top News Violent clash between two parties during voting in Tarari Bihar By Elections Bihar News
      
Advertisment