बागमती नदी के किनारे बसे समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के कई पंचायत हर वर्ष बाढ़ की मार को झेलते हैं. बाढ़ की वजह से साल के कई महीने लोगों को घर बार छोड़ बांध पर शरण लेना पड़ता है. आवागमन अवरुद्ध होने के कारण लोगों के लिए नाव ही एक सहारा होता है. ऐसे में कई बार नौका दुर्घटना के कारण लोगों को जान भी गंवानी पड़ती है. आवागमन सुगम नहीं होने के कारण क्षेत्र का सही विकास भी नहीं हो सका. लोग दशकों से पुल की मांग कर रहे थे. इसको लेकर लोगों ने चुनाव के वक्त वोट का बहिष्कार तक किया था. जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई तो अब जाकर उनका सपना साकार हो रहा है.
वर्षों से लोगों की थी मांग
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष और क्षेत्र के विधायक महेश्वर हजारी के प्रयास से वर्षों से लोगों की मांग अब जल्द पूरी हो जाएगी. लगभग 35 करोड़ की लागत से 200 मीटर लंबी पुल का निर्माण इस बागमती नदी पर होगा. इस पुल के निर्माण से नामापुर, गोदाईपट्टी ,रुपौली, पटोरी, बसुआरा, सोरमार सहित कई पंचायत के दो से ढाई लाख की आबादी लाभान्वित होगी. इलाके के लोगों का कहना है कि नामापुर पंचायत शांति नदी और बागमती नदी के बीच बसा है. इलाके के लोग हर साल बाढ़ की समस्या से जूझते हैं. बागमती नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. जिस कारण क्षेत्र का सही तरीके से विकास भी नहीं हो सका, अब बागमती पर पुल निर्माण होने से लोगों की समस्याएं कम हो जाएगी. दरभंगा और नेपाल जाने का रास्ता भी आसान हो जाएगा. पुल निर्माण होने से ना सिर्फ शिक्षा, स्वास्थ्य बल्कि कृषि से जुड़े लोगों और किसान को भी काफी सहूलियत मिलेगी.
दरभंगा से नेपाल का रास्ता भी हो जाएगा आसान
बागमती नदी पर पुल निर्माण और सड़क के ऊंचीकरण की वर्षों पुरानी लोगों की मांग को लेकर स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी का कहना है कि नामापुर पंचायत बागमती और शांति नदी से घिरा है. जिस कारण लोगों को बाढ़ के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. उन्होंने लोगों से वादा किया था कि जब तक पुल का निर्माण नहीं होगा तब तक वोट मांगने गांव में नहीं जाएंगे. अब लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है. सरकार के स्तर से पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द ही पुल निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा. पुल निर्माण से इलाके के लोगों की तकदीर बदल जाएगी. दरभंगा से नेपाल का रास्ता भी आसान हो जाएगा.
रिपोर्ट - मंटुन रॉय
HIGHLIGHTS
- कई पंचायत हर वर्ष बाढ़ की मार को हैं झेलते
- 35 करोड़ की लागत से 200 मीटर लंबी पुल का होगा निर्माण
- दरभंगा और नेपाल जाने का रास्ता भी हो जाएगा आसान
Source : News State Bihar Jharkhand