/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/13/jitan-11.jpg)
Jitan Ram Manjhi & Amit Shah( Photo Credit : फाइल फोटो )
इन दिनों बिहार के नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में हो रहा है. जहां सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दिल्ली में हैं और विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली में ही बेटी मीसा भारती के पास रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. दूसरी तरफ अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी दिल्ली पहुंच गए हैं और बताया जा रहा है कि वो आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद बिहार की राजनीति में गहमागहमी तेज हो गई है.
भारत रत्न की मांग करेंगे अमित शाह
हालांकि हम पार्टी के तरफ से ये कहा जा रहा है कि उनकी इस मुलाकात का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. बताया जा रहा है कि जितम राम मांझी अमित शाह से मिलकर माउंटेन मैन दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे. वहीं, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मांझी केंद्रीय मंत्री से मिलकर ना केवल दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे बल्कि जननायक कर्पूरी ठाकुर और बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह को भी भारत रत्न देने की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें : MP MLA कोर्ट ने पप्पू यादव को सुनाई एक साल की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला
इस मुलाकात का नहीं है कोई भी सियासी मतलब
वहीं, एससी - एसटी कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने इस मामले में कहा कि ये हमारी बहुत ही पुरानी मांग है. हमने पीएम मोदी से भी मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्होंने ये कहा कि पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करें और इसी को लेकर आज जीतन राम मांझी अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इसका कोई भी सियासी मतलब नहीं है.
HIGHLIGHTS
- आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलकात करेंगे जीतन राम मांझी
- मांझी अमित शाह से मिलकर दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की करेंगे मांग
- इसका कोई भी सियासी मतलब नहीं है - मंत्री संतोष सुमन
Source : News State Bihar Jharkhand