नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को याद दिलाया 'जंगलराज', 2025 में RJD का होगा सफाया

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें अपने माता-पिता के शासनकाल की याद दिलाई. साथ ही यह भी कहा कि आगामी चुनाव में आरजेडी का सफाया होगा.

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें अपने माता-पिता के शासनकाल की याद दिलाई. साथ ही यह भी कहा कि आगामी चुनाव में आरजेडी का सफाया होगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi and nityanad rai

tejashwi and nityanad rai Photograph: (गूगल)

Bihar Politics: बिहार में तेजस्वी यादव 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा' पर निकले हैं. इस दौरान वह सबसे पहले सीमांचल दौर पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी इन दिनों लगातार हमला जुबानी हमला बोल रहे हैं.

Advertisment

तेजस्वी यादव को नित्यानंद राय का पलटवार

तेजस्वी ने मंगलवार को  मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर कहा कि वह 4 लोगों के कंट्रोल में काम कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि जेडीयू पूरी तरह से बीजेपी के शिकंजे में आ चुकी है. वहीं, अब उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का काफी विकास किया है और जंगलराज से पूरे प्रदेश को मुक्ति दिलाई है.

यह भी पढ़ें- 'अटल बिहारी वाजपेयी दूसरे नेहरू थे', संजय राउत ने क्यों कहा ऐसा?

नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई

बिहार में कानून व्यवस्था को स्थआपित किया गया. आज प्रदेश में गांव-गांव तक सड़कों का निर्माण किया जा चुका है. बिजली का कनेक्शन हर जगह पहुंच चुका है. वहीं, जब उनके माता-पिता की प्रदेश में सरकार थी तो यहां की हालत क्या थी. यह सब जानते हैं. देश में पीएम मोदी ने विकास  का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो बिहार में नीतीश कुमार लगातार विकास का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

2025 में आरजेडी का होगा सफाया

2025 में भी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी की जो हालत हुई थी, वहीं हालत 2025 में भी होगी. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. नीतीश कुमार भी 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं.

तेजस्वी ने की चुनावी घोषणा

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. 2025 में नीतीश कुमार वर्सेस तेजस्वी यादव के बीच सीएम पद को लेकर चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी. तेजस्वी यादव अभी से चुनावी घोषणा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सीमांचल दौरे के दौरान माई बहिन मान योजना की घोषणा की है, जिसके तहत लाभार्थियों को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. 

Bihar Politics Bihar News Tejashwi yadav nityanand rai
      
Advertisment