नीतीश का काम तारीफ के काबिल, वो किसी से कम नहीं: शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए जमकर सराहना की है और कहा है कि वो किसी से भी कम नहीं हैं. नीतीश कुमार को किसी भी कम आंकना गलत होगा. नीतीश जी के अंदर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए जमकर सराहना की है और कहा है कि वो किसी से भी कम नहीं हैं. नीतीश कुमार को किसी भी कम आंकना गलत होगा. नीतीश जी के अंदर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
shatrughan sinha

शत्रुघ्न सिन्हा और नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

आसनसोल से TCM सांद व मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के CM नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. बिहार की राजधानी पटना में शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए जमकर सराहना की है और कहा है कि वो किसी से भी कम नहीं हैं. नीतीश कुमार को किसी भी कम आंकना गलत होगा. नीतीश जी के अंदर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं हैं. वो विपक्षी पार्टियों को एकजुट करके बहुत बड़ा काम कर रहे हैं. उन्होंने जो भी किया है वह तारीफ के काबिल है. शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी दलों के गठबंधन को INDAI नाम दिए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रया दी.

Advertisment

'INDIA' पर क्या बोले ?

'INDIA' को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इससे बढ़िया नाम किसी दल या गठबंधन का नहीं हो सकता. ये एक बेहतरीन नाम है. उन्हें एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि INDIA जैसे बेहतरीन नाम सुनकर ही केंद्र की सत्ता में बैठी एनडीए चारों खाने चित हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-लुटेरी दुल्हन: 13 दिन पहले की शादी..अब प्रेमी संग नगदी-जेवर लेकर हो गई फरार

नीतीश की तारीफ

वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार जी के कारण आज विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, शरद पवार, सीताराम येचुरी जैसे तमाम विपक्षी दलों के नेता एक साथ इकट्ठा हुए हैं. मैं इसके लिए नीतीश कुमार की निजी स्तर पर सराहना करता हूं.

मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला

मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस घटना से दुनियाभर में देश की छवि बिगड़ी है. पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना पर पीएम मोदी 80-80 दिन बाद बोलते हैं. आजतक ऐसा किसी भी देश में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि ताली कप्तान को मिलती है, तो गाली भी कप्तान को ही मिलेगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भारत देश में माता और बहनों की पूजा की जाती है मणिपुर में इनके साथ जो व्यवहार किया गया वो शर्मनाक है.

HIGHLIGHTS

  • शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ की
  • विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए सराहना की
  • मोदी सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर हमला भी बोला
  • 'INDIA' का नाम सुनकर NDA चारों खाने चित-सिन्हा 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar Loksabha Election 2024 INDIA Shatrughan Sinha
Advertisment