New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/28/nitish-two-64.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)
एक बार फिर से बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट में इस बात का भी फैसला लिया गया है कि एक जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर बिहार सरकार खरीदेगी. अब इसपर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है.
बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ तेजस्वी यादव के दवाब में आकर ही जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि इसके पीछे एक बड़ा राज ये है कि नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की तैयारी में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-IRCTC Scam: लालू की फाइल खुलने पर CM नीतीश का बयान-'RJD के साथ हैं हम, इसलिए हुआ ऐसा'
सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे हैं और इसलिए वो जेट प्लेन खरीद रहे हैं ताकी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव जेट प्लेन से घूम सके. सुशील मोदी ने कहा कि दूसरे राज्यों की सरकारें जेट प्लेन या हेलीकॉप्टर कभी भी नहीं खरीदतीं. लीज पर हेलीकॉप्टर खरीदती हैं. लीज पर प्लेन लेने से के बाद सिर्फ उसका मेन्टेनेन्स का खर्च ही देना पड़ा है लेकिन सीएम नीतीश पहले प्लेन खरीदेंगे और फिर उसके मेंटेनेंट पर रुपए खर्च करेंगे.
सीएम नीतीश द्वारा पीएम मोदी के साथ बैठक में दूरी बनाए जाने पर भी सुशील मोदी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने बीजेपी को धोखा दिया है. इसलिए ही वो पीएम नरेंद्र मोदी से आंख नहीं मिला पा रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें ये लग रहा है कि वो किस मुंह से पीएम का सामना करेंगे? लेकिन सीएम नीतीश कबतक बचेंगे? एक ना एक दिन उन्हें पीएम मोदी के सामने आना ही पड़ेगा. जब पीएम बिहार के दौरे पर आएंगे तो उन्हें उनका स्वागत करने जाना ही पड़ेगा.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 250 करोड़ का 12-सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10-सीटर हेलीकाप्टर खरीदने का सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है. इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में अब तक कोई विमान-हेलीकप्टर नहीं खरीदा, तब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए यह खरीद करवाना चाहते हैं? जो जेट विमान खरीदा जाने वाला है, उसे बिहार के केवल चार हवाई अड्डों के रनवे पर उतारा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अब राज्य सरकारें नया विमान या हेलीकाप्टर खरीदने के बजाय इसे किराये पर लेना किफायती समझती हैं. विमान खरीदने पर पायलट, इंजीनियर की नियुक्ति से लेकर इसके रख-रखाव पर भारी खर्च करना पड़ता है.
सुशील मोदी ने कहा कि कहा कि वर्ष 2005 में राज्यपाल बूटा सिंह के समय 14.5 करोड़ रुपये में किंग एयर का जो 6-सीटर विमान खरीदा गया था, वह अब भी उड़ान के योग्य (ऑपरेशनल) है. 1989 में सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की सरकार ने 7 करोड़ की लागत से दो हेलीकाप्टर खरीदे थे. इनमें एक हेलीकाप्टर का इंजन बदल कर उड़ान के लायक बनाया जा सकता है. इस पर मात्र 2.5 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है, लेकिन सरकार विमान-हेलीकाप्टर खरीदने के लिए 350 करोड़ से अधिक खर्च करना चाहती है.
HIGHLIGHTS
Source : News State Bihar Jharkhand